संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां कोल्हुई में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 11 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे छात्रों द्वारा बीक्स एंड क्लॉज ऑफ बर्ड्स,मीन्स ऑफ ट्रांसपोर्ट,हैंड पम्प,वाटर इंडिकेटर,स्टिल हाउस,लाइफ ऑफ सिल्कवर्म वैक्यूम क्लीनर,इलेक्ट्रिक लैम्प,क्रॉप प्रोडक्शन,इलेक्ट्रिक सायकिल,ऑटोमैटिक विकल बैरियर,रोड सेप्टी मॉडल आदि प्रोजेक्ट बनाए गए। विद्यालय की निदेशिका डॉ मीना अधमी ने सभी छात्रों को 100 रुपए की प्रोत्साहन राशि एवं दक्षता प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ई.समीर अधमी ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शनी से छात्रों की प्रतिभा ने निखार आता है। इस दौरान प्रधानाचार्य गुंजन अरोरा ऋचा मिश्रा सपना राय अमित अग्रवाल अक्सर खान मो.तालिब अंशिका चौधरी मो.सैफ सबा अंजुम हमदान खान मो.आसिफ हिमांशू सफिया खातून आदि रहे।
Comments
Post a Comment