रूद्रपुर शिवनाथ से श्रीनरायन गुप्ता
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा जनता के नाम जनसंदेश को लेकर कांग्रेस नेता अनवर अली व प्रेमशंकर पाण्डेंय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने लक्ष्मीपुर ब्लाक के रूद्रपुर शिवनाथ सहित दर्जनों गांव में प्रतिज्ञा पर्ची बाटकर आम जनमानस में लोगो को महगाई सहित मौजूदा सरकार के अनेक विफलताओ से रूबरू कराया।और जनता से कांग्रेस के नितियों को बताया कहा देश में यही मात्र एक पार्टी विकल्प है।जिला पंचायत सदस्य रफीक जिला पंचायत,हसरत अली,मुख्तार अली,अब्दुल रमजान,मो०शोयब,शाकिर अली,मशहूर आलम खान,फिरोज अहमद,आजाद आदि लोग मौजूद रहे
Comments
Post a Comment