प्रतिज्ञा पर्ची को लेकर कांग्रेस ने दर्जनों गांवो में निकाली पद यात्रा लक्ष्मीपुर-ब्लाक में कांग्रेस प्रतिज्ञा पर्ची बांट भरी हुकांर
ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा जनता के नाम जनसंदेश को लेकर कांग्रेस नेता विजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने लक्ष्मीपुर ब्लाक के दर्जनों गांव में प्रतिज्ञा पर्जी बांटकर आम जनमानस में नया जोश भरा और लोगो को महगाई सहित मौजूदा सरकार के अनेक विफलताओ से रूबरू कराया।और जनता से कांग्रेस के नितियों को बताया कहा देश में यही मात्र एक पार्टी विकल्प है।
मंगलवार को कांग्रेस नेता विजय सिंह ऐडवोकेट द्वारा यात्रा की शुरूआत ललाइन पैसिया से होते हुए सोनवल,कटाईकोट मदरहना,सिसवनिया,राजधानी,राज मंदिर खुर्द,मदरहा ककटही,हरैया,बेलवा खुर्द,थरौली बुजुर्ग,सिंहपुर थरौली,गजपती,देवपुर,बोकवा,परसा पाण्डेंय होते हुए मोहनापुर पहुंच एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का किसान खाद बीज बिजली महगी डीजल के लिए परेसान है।जहां कांग्रेश की प्रतिज्ञा रैली आम जनमानस को नई राह दिखाने का एक अभियान है।इस दौरान जिला महासचिव राजन शुक्ला, छोटन प्रसाद गुप्ता,मकसूद,लल्लन प्रसाद चौरसिया,शिवानंद मिश्रा,मोहम्मद उमर,घनश्याम मिश्रा,बबलू कनौजिया, बीनू चौधरी,सुधाकर चौरसिया, मोहम्मद सलाम, शिव पूजन,फूलचंद, मोहम्मद वोहाब में पद यात्रा में भाग लिया।
Comments
Post a Comment