संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज के फरेंदा रोड पर बनगढिया पुल के पास बीती देर रात मार्ग दुर्घटना में बुलेट सवार दो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मेडिकल कालेज पहुंचते ही घयाल बबलू कन्नौजिया निवासी डोमरा थाना पनियरा नामक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में घयाल दूसरे युवक विवेक निवासी कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर का इलाज चल रहा है और हालत गम्भीर बनी हुई है। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बनगढिया पुल के पास बीती रात मार्ग दुघटना में बुलेट सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना पाते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। वाहन को कब्जे में लेकर दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा अभी तक कोई तहरीर या सूचना नही मिली है। मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment