सांकेतिक रैली निकाल छात्रों ने की अपहृत सहपाठियों के बरामदगी की मांग-बीतने वाला है पखवारा अब तक नही हुई बरामदगी
संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना कस्बा कोल्हुई निवासी(भाई-बहन) कक्षा चार की छात्रा सिद्रा एवं कक्षा एक के छात्र अहमद का बीते 17 नवम्बर को घर से स्कूल जाते समय रास्ते मे ही हुए अपहरण की घटना में अबतक बरामदगी न होने से क्षेत्र के मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां में पढ़ने वाले उनके सहपाठी छात्र काफी आहत हैं। सोमवार को मदर मरियम ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने अपहृत हुए अपने दोनों सहपाठियों की बरामदगी जल्द से जल्द करने की मांग को लेकर सांकेतिक रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर से निकल कर विभिन्न स्थानों तक होकर गुजरी। इस दौरान विद्यालय की निर्देशिका डॉ मीना अधमी,प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी,प्रधानाध्यापिका डॉ गुंजन अरोरा,कोर्डिनेटर अमित,आदर्श,रितेश,अवंतिका,आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment