लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में कम्बाइन मालिको, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों को नोतनवा एसडीएम रामसजीवन मोर्य ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि पराली प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रो का प्रयोग करे। बिना एसएमएस लगे कम्बाइन से आप लोग फसल न कटावे। क्यो की एसएमएस से फसल के अवशेष छोटे छोटे टुकड़ों में हो जाने से उसे आसानी से पानी भर करके यूरिया डालने से सभी अवशेष गल जाते है। साथ ही खेतों में पराली नहीं जलाने के लिए, भूमि को स्वच्छ एवं समृद्ध तथा पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से कंपाइन मालिकों व उपस्थित सभी लोगो को मुकदमे से बचने के लिए आगाह किया गया। एसडीएम ने कहा कि जिन किसानों के पास ज्यादा पुआल हो उसे वे इक्क्ठा करवा करके वह निकट के निराश्रित गोशालाओं में भेज सकते है। बैठक में बीडीओ राजेश श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत नाजिर अली, रजनीश मिश्रा , बिनोद चौधरी, अजिजुल्लाह खान, तबरेज खान, मोहम्मद अखलद, रामनाथ वर्मा, बलिराज यादव, गुलशन खान आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment