संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां में बाल दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर के दंत चिकित्सक डॉ शुभव गुलाटी रहे। जिन्होंने छात्र छात्राओं के प्रोजेक्ट का अवलोकन किया।
मिली जानकारी के अनुसार मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर शनिवार को विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दंत चिकित्सक डॉ शुभव गुलाटी ने छात्रों के प्रोजेक्ट का अवलोकन कर शिक्षा के प्रति छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने दांतों की सुरक्षा एवं रोगों से बचाव के तमाम टिप्स भी दिए। विद्यालय में खेल कूद का भी आयोजन हुआ। जिसमें प्ले ग्रुप के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका डॉ मीना अधमी ने कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी है। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए विद्यालय सदैव ततपर है। इस दौरान प्रबंधक ई.समीर अधमी प्रधानाचार्य डॉ गुंजन अरोरा अमित अग्रवाल सपना रिचा अहमद आशीष आदर्श विवेक बृजेश महिपाल ज्योति वंदना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इसराइल आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment