लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन -लक्ष्मीपुर पीडब्ल्यूडी मार्ग पर सोमवार की शाम लगभग 6 बजे दो बाइक चालक बाइक नम्बर UP 56 AC9372 व UP 56 A F 9539 आमने-सामने से आ रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर भीडंत हो गयी। जिसमें ल्क्ष्मीपुर कस्बा निवासी सोनू पुत्र भोला व ग्राम धोतिहवा थाना नोतनवा निवासी रविन्द्र गोड़ पुत्र राजदेव गौड़ बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं रविन्द्र गौड़ सड़क पर बेहोश पड़ा रहा। मौके पर लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी के अवधेश सिंह व सिपाही मनीष यादव , दुर्गेश यादव ने वेहोश युवक व घायल युवक को लक्ष्मीपुर सीएचसी पर इलाज हेतु टैम्पो से भेजवाया। जहां दोनो घायल का इलाज चल रहा था। लेकिन रविन्द्र गौड़ की हालत गम्भीर देखते हुवे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Comments
Post a Comment