लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अचलगढ़ टांगिया में खेत में गांव के एक व्यक्ति की आधा दर्जन बकरियों ने लगी सब्जी की खेती को खा लिया। जिससे सब्जी की खेती बर्बाद हो गयी। जिसकी शिकायत करने गयी पीड़ित की पुत्री को गाली देते हुए मारपीट पर अमादा हो गये। शिकायत नागवार लगा। जिसको लेकर गांव के आधा दर्जन महिला-पुरुष पीड़ित रामदास पुत्र झीनक को मारने-पीटने लगे। शोर सुनकर पीड़ित के पुत्र व पुत्री भी बचाव के लिए आ गये। जिससे पुत्र इन्द्रेश व पुत्री भी घायल हो गये। खुन्नस में पीड़ित रामदास (55) वर्ष को बुरी तरह पीट दिये। जिससे सिर, पीठ व पैर में काफी चोंटे आयी है। घायल रामदास को इलाज हेतु लक्ष्मीपुर सीएचसी में इलाज चल रहा था। घायल का हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिये।
इस बावत थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Comments
Post a Comment