लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटकम्हरिया टोला पतरियहवा के पूरब सरयू नहर के पास शुक्रवार को शाम एक व्यक्ति नहर के पास गया था। जो पानी में फिसलकर गिर गया। युवक गहरे पानी में चला गया। जिसकी डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुरन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्राम कोट कम्हरिया टोला पतिरिहवां निवासी विजयनाथ (40) वर्ष पुत्र बेचन शुक्रवार को गांव के पूरब निर्माणाधीन सरजू नहर की तरफ शौंच करने गया था। जो पानी फिसल कर गिर गया। जिससे वह गहरे पानी में चला गया। शनिवार को सुबह परिजन व ग्रामीणों ने काफी तलाश के घंटो ग्रामीणों व मछुआरों के अथक प्रयास के बाद पानी से शव को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।इस संदर्भ थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया मृतक के पिता बेचन की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पीएम भेजा गया है।
Comments
Post a Comment