कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
उपनगर कोल्हुई बाजार में शुक्रवार को श्रीराम परमहंस बालिका इंटर कालेज एवम् सीमा जागरण मंच महराजगंज के तत्वधान में सीमा दर्शन एवम् राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली गयी l जिसके मुख्य अतिथि बरजीत सिंह कमांडेंट एस एस बी 66वीं वाहिनी नौतनवा/ सिद्धार्थनगर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एवं अमर शहीद पूरन थापा के बलिदान हेतु उनके परिवार के सदस्य को सम्मानित किया गया ।
देश के बीर शहीदों के सम्मान में शहीद सम्मान तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली गई। सीमा जागरण मंच के लोगों द्वारा शहीद सम्मान तिरंगा साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।शहीद सम्मान साइकिल यात्रा से पहले राम मिलन जायसवाल ने भारत माता की जय के उदघोषों के बीच छपवा तिराहे पर शहीद पूरन थापा के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस साइकिल रैली में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। रैली के दौरान रंग दे बसंती चोला, दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए जैसे देशभक्ति के गीतों के बीच निकाली गई ।साइकिल यात्रा के दौरान युवाओं का जोश आकर्ष रहा। यात्रा में भाग लेने वाले युवाओं ने ’भारत माता की जय’ के नारे लगाकर माहौल को देश भक्ति से सराबोर कर दिया।
इस दौरान सीमा जागरण मंच के प्रांतिय उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह,थानाध्यक्ष यसवंत चौधरी,हृदय उपाध्याय,अजीजुद्दीन खां, जिला महामंत्री राम मिलन जायसवाल, राजाराम यादव, राजबीर सिंह, रामकेश प्रजापति,उमाकांत मिश्रा, हरिकेश चंद्र पाठक, चुन्ना खां,कृष्ण शंकर सिंह,संजय उपाधाय,राधेश्याम मिश्रा,श्रीकृष्ण सिंह, विकास उपाध्याय,जय वीर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment