लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
स्थानीय विकास खंड क्षेत्र में पांच ग्रांम पंचायतों में बुधवार को कोटे के दुकान का चयन आज किया जाएगा।जिला सांख्यिकीय अधिकारी अजय यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में आज लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्रांम पंचायत जंगल गुलरिहां में अन्य पिछड़ा वर्ग मुकेश कुमार सिंह व सर्वजीत गुप्ता,एकमा में महिला वर्ग एडीओ पंचायत नाजिर अली व ग्रांम पंचायत अधिकारी प्रमोद यादव,मुड़ेहरा में अनुसूचित वर्ग का प्रमोद यादव व ग्रांम विकास अधिकारी विनोद वर्मा,रजापुर में अन्य पिछड़ा वर्ग विवेकानंद राय,राजेन्द्र चौधरी,देवपुर में पूर्व सैनिक के लिए आरक्षित है।जहां ग्राम विकास अधिकारी,पवन कुमार सिंह व विवेक कुमार मौजूद रहेगे।बीडीओ लक्ष्मीपुर राजेश लाल श्रीवास्तवा ने बताया कि चयन में महिला आजीविका मिशन को बरियता दिया जाएगा।इनके न मिलने पर किसी अन्य का चयन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment