प्रशासन मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में व्यस्त तो खाद कारोबारी 267 के जगह चार सौ रूपये यूरियां बेचने में मस्त
ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार,रूदलापुर,गुरचिहां में खाद की दुकान से इन दिनों किसानो के बजाए खाद तस्करों को दिया जा रहा है।वह जिस दिन मुख्यमंत्री फरेन्दा में सभा कर रहे है।किसानो की माने तो बुड़वा,सोनपिपरी,खैरा आदि घाटों से उस पार आसानी से कर देते है। जहां पर 800 से लेकर 1000 रुपये कीमत हो जाती है। जिससे अच्छी खासी आय हो जाती है। और दुकानदार को भी मोटी रकम मिल जाती है जिसके कारण किसानों को खाद देनें में आनाकानी की जाती है।किसानो ने बताया गया कि पिपरा,रूदलापुर,गुरचिहा में स्थित खाद की दुकानें भोर में ही खुल जाती है। जहां से तस्कर बधे/बधाये रेट 400 रुपये बोरी की दर से ले जाते हैं। इसके बाद दुकान बन्द कर दिया जाता है। सुबह में जब दुकानें खुलते ही किसान अपनें प्रयोग के लिये खाद लेनें पहुंचते है तो खाद नहीं है का रोना रोया जाता है। क्या जिम्मेदार खाद के इस खेल से अनजान है। और अगर मुख्यमंत्री के तीस किलोमीटर के दूरी पर सभा और बगल में चार सौ रूपये युरिया जिम्मेदार बेच रहे हो तो सवाल जिम्मेदारो पर उठेगा ही।