Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

प्रशासन मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में व्यस्त तो खाद कारोबारी 267 के जगह चार सौ रूपये यूरियां बेचने में मस्त

 ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार,रूदलापुर,गुरचिहां में खाद की दुकान से इन दिनों किसानो के बजाए खाद तस्करों को दिया जा रहा है।वह जिस दिन मुख्यमंत्री फरेन्दा में सभा कर रहे है।किसानो की माने तो बुड़वा,सोनपिपरी,खैरा आदि घाटों से उस पार आसानी से कर देते है। जहां पर 800 से लेकर 1000 रुपये कीमत हो जाती है। जिससे अच्छी खासी आय हो जाती है। और दुकानदार को भी मोटी रकम मिल जाती है जिसके कारण किसानों को खाद देनें में आनाकानी की जाती है।किसानो ने बताया गया कि पिपरा,रूदलापुर,गुरचिहा में स्थित खाद की दुकानें भोर में ही खुल जाती है। जहां से तस्कर बधे/बधाये रेट 400 रुपये बोरी की दर से ले जाते हैं। इसके बाद दुकान बन्द कर दिया जाता है। सुबह में जब दुकानें खुलते ही किसान अपनें प्रयोग के लिये खाद लेनें पहुंचते है तो खाद नहीं है का रोना रोया जाता है। क्या जिम्मेदार खाद के इस खेल से अनजान है। और अगर मुख्यमंत्री के तीस किलोमीटर के दूरी पर सभा और बगल में चार सौ रूपये युरिया जिम्मेदार बेच रहे हो तो सवाल जिम्मेदारो पर उठेगा ही।

लक्ष्मीपुर में शेर आने का अफवाह,मचा हड़कंप

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायान गुप्ता सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग लक्ष्मीपुर‌ क्षेत्र के शिवान में रात में एक शेर घूमने व दहाड़ का एक विडियो वायरल हुआ।लक्ष्मीपुर में इसे लेकर हड़कंप मच गया। उक्त वीडियो को लेकर तरह-तरह के तर्क लोग दे रहे। वहीं कुछ ग्रामीणों कहते है कि यह पटखौली व जंगल के बीच है। इस संदर्भ में रेंजर विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो में जिस शेर को दिखाया गया है इस प्रजाति के शेर अपने जनपद में नहीं है।ऐसी कोई बात नहीं है। फिर भी वनकर्मियों को मुस्तैद होने की हिदायत दी गयी है।

क्षेत्र पंचायत को पुन: अधिकार मिलने से क्षेप सदस्यो में हर्ष

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के सदस्यो में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई।जब शासन द्वारा क्षेत्र पंचायत को भी काम कराने का अधिकार का शासनादेश मिलने से क्षेत्र पंचायत सदन को मजबूती प्रदान हुई है। शासन के इस आदेश का मुक्त कंठ से स्वागत करते हुए खुशी जताया है‌। लक्ष्मीपुर ब्लाक के क्षेत्र सदस्यो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। क्षेत्र पंचायत मनरेगा के तहत कराये जाने वाले विकास कार्यों व उपयुक्त होने वाले समाग्री का भुगतान खण्ड विकास अधिकारी व ब्लाक प्रमुख के डिजिटल हस्ताक्षर से होने के फरमान जारी हुए हैं। ब्लाक के अन्तर्गत मनरेगा योजनान्तर्गत क्षेत्र पंचायतों द्वारा कार्यदायी संस्था के रूप में कार्य करने का अधिकार संवधी अपर सचिव  उत्तर प्रदेश शासन ने जारी किया है। लक्ष्मीपुर‌ ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय के साथ  खुशी जाहिर किया है। इस दौरान दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

चौपाल के माध्यम से सपा के नितियों को बताकर मुन्ना सिंह ने मांगा समर्थन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह ने गुरुवार को लक्ष्मीपुर क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों ने संवाद कर पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के कार्यो व पार्टी की नितियों व उपलब्धियों को गिनाकर व अपने विधायक कार्यकाल को बताकर हर सुख दुख में शामिल होने वाला बेटा बताया। भाजपा शासनकाल में कमरतोड़ महंगाई, आराजकता, बेलगाम अफसरशाही से जनता उब चुकी है। इस बार जनता सपा के पक्ष में मतदेकर मुंहतोड़ जबाव देगी। क्षेत्र के टेढ़ी, बेलवा खुर्द व राजधानी में चौपाल का आयोजन हुआ। इस दौरान गोल्डी सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय, रविन्द्र उर्फ राजा, दिनेश सिंह  सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा की बैठक सम्पन्न

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट  सरस्वती शिशु मंदिर कोल्हुई के प्रांगण मे अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित एस पी चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें सर्व प्रथम महामना पंडित मदनमोहन मालवीय जी व भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर परिषद के पदाधिकारियों व विप्र जनों द्वारा माल्यार्पण किया गया व सरस्वती शिशु मंदिर की बालिकाओं द्वारा गायत्री पाठ व सरस्वती वन्दना की गयी। तत्पश्चात वक्ताओं द्वारा दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व व कृतित्त्व पर प्रकाश डालते हुये उनके समर्पण व प्रतिबद्धता से सीख लेकर अपने परिषद को मजबूत बनानें का संकल्प लिया ।इसके अलावा आगामी विधान सभा चुनाव के परिपेक्ष में अपनी एकजुटता के प्रति जोर दिया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पंडित राम चन्द्र पाठक, महासचिव पंडित भरत शरण राय, कोषाध्यक्ष पंडित विवेक मिश्र, पं वेद प्रकाश चतुर्वेदी, पं अखिलेश्वर त्रिपाठी,पं प्रेम शंकर चौबे, पं ओम प्रकाश चतुर्वेदी,पं प्रभाकर मिश्र, पं कृपा शंकर मिश्र,पं राजीव कुमार मिश्र, पं परिपूर्णानंद शुक्ल,पं महेंद्र नाथ शास्त्र...

जनता की भावनाओं को नजरंदाज न करें कार्यकर्ता

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट जन विकास यात्रा और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कोल्हुई कस्बे में पार्टी जनों और कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक की गयी। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में यशस्वी प्रधान मंत्री मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी जी की नीतियों का बखान हो रहा है। तमाम देशों ने इस पर अपना राष्ट्रीय एजेंडा भी तय किया है।पूरे देश में सड़क,पानी,बिजली, स्वास्थ्य,शिक्षा, रोजगार की गारंटी है। जिससे सत्तर साल का विकास धुंधला महज सात साल के काम काज में बराबर हो गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विवेका पाण्डेय, मनोज कुमार राय, राहुल सिंह, अरुण राय, प्रदीप पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह सोलंकी,बिल्लू सिंह, दिलीप मौर्या, रामकेश प्रजापति, महेंद्र राय, सुनील राय, समेत पार्टी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

खेल कूद से आपसी भाईचारगी को मिलता है बल-राजकुमार निसाद

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत अभिनव विद्या मंदिर इण्टर कालेज उदितपुर भैया फरेंदा परिसर में परम चैलेंजर ट्राफी द्वितीय जिला स्तरीय टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सपा नेता राजकुमार निसाद ने की। इस अवसर पर श्री निसाद ने कहा कि खेल कूद से आपसी भाईचारगी को बल मिलता है। इस दौरान लालू यादव प्रदीप यादव परवीन गुप्ता श्याम सहानी सूरज यादव आदि मौजूद रहे।

केनफॉउंट अकेडमी के छात्रों ने वृद्धाश्रम पहुंच वृद्धजनों के साथ किया नववर्ष का सेलिब्रेशन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत केन फॉउंट अकेडमी रुदलापुर कोल्हुई के छात्रों ने आधारशिला वृद्धाश्रम गनेशपुर फरेंदा में पहुंच वृद्धजनों के साथ नववर्ष एवं क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को माता पिता के प्रति उनके कर्तव्य के लिए जागरूक भी किया।  इस दौरान विद्यालय प्रबंधक अजय कुमार रामचंद्रन ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ वेहतर संस्कार भी जरूरी है। माता पिता अपने नाना प्रकार के कष्ट उठाकर अपने बच्चों की परवरिश करते हैं। बस एक छोटी सी उम्मीद रहती है कि भविष्य में बच्चे बड़े होकर उनकी भी देखभाल करेंगे। लेकिन जब बच्चे बड़े होकर उपेक्षा करते हैं तो माता पिता को अत्यंत पीड़ा होती है। उनका हृदय उस समय फट जाता है जब उन्हें उनके बच्चे वृद्धाश्रमो में छोड़ देते हैं। विद्यालय की ओर से वृद्धाश्रम को अन्नदान एवं रूम हीटर आदि गिफ्ट भी किया गया। बच्चों ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ सेलिब्रेशन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रिंसिपल प्रिया पीएन बृजमोहन मानस उपाध्याय पुरुषोत्तम नायर जानकी राय केएन लाल श्रीवास्तव सर्वेश राय वैलिउल्लाह आसिफ श...

पांच दिवसीय कैनबस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 1 जनवरी से

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खंड लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम सभा भैसहियां चौराहे पर स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय कैनबस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ 1 जनवरी को होगा।  जिसका इन्ट्री फीस 1100रू० रखा गया है! प्रथम विजेता को 10500  एवं उप विजेता को 5000 का नगद पुरस्कार राशि के साथ सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही साथ बेस्ट गेदबाज, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट कैचर, बेस्ट सिक्सर को भी नगद पुरस्कार राशि के साथ सिल्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी कमेटी अध्यक्ष युनुस खान नें दी है।

क्षेत्राधिकारी ने कोल्हुई थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे द्वारा थाना कोल्हुई का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाना व परिसर में स्थित थाना कार्यालय सीसीटीएनएस कक्ष हवालात तथा आवास एवं मैस आदि का जायजा लिया। थाना परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को और बेहतर रखने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। उन्होंने अभिलेखों को अद्यतन करने तथा अभिलेखों के रखरखाव को उत्कृष्ट कोटि का करने हेतु दिशा निर्देशित भी किया। क्षेत्राधिकारी ने थाना दिवस पर जनता की समस्याएं भी सुनी। थाने के अधिकारी कर्मचारियों का सम्मेलन किया तथा विवेचनाओं की समीक्षा भी की। महिला वीट पुलिस अधिकारियों द्वारा महिला उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं के प्रकरणों में फीडबैक पर जोर दिया। महिला वीट प्रभारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक पीड़िता से वार्ता करें तथा उसके मुकदमे की वर्तमान स्थिति एवं गवाहान की सुरक्षा की समीक्षा करें। उन्होंने दंगा नियंत्रण में उपकरणों के संचालन और रखरखाव का प्रशिक्षण भी प्रदान किया। इस दौरान थानाध्यक्ष अजित सिंह उपनिरीक्षक लव कुश सिंह आदि मौजूद रहे।

मदरमरियम ग्लोबल स्कूल में क्रिसमस डे एवं नव वर्ष पर आयोजित हुए कार्यक्रम

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां कोल्हुई में क्रिसमस एवं नव वर्ष पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ गुंजन अरोरा ने सर्व मंगल कामना के लिए विशेष प्रार्थना कर की। ततपश्चात विद्यालय की छात्राएं तस्मिया आराधना नूरजहां खान हर्षिता एवं उनकी टीम ने क्रिसमस गीत जिंगल बेल एवं क्रिसमस केरोल वी विश यूए मेरी क्रिसमस प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राइमरी शाखा की वेदिका एवं पी प्राइमरी के नन्हे मुन्हे बच्चे सांता क्लॉज बन अन्य बच्चों को टॉफी खिलाई। विद्यालय के बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म की अति मनोहर झांकी प्रस्तुत की। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने कहा ईसा मसीह ने कहा कि क्षमा करना सभी गुणों में प्रमुख है। अतः हमें उसका अनुसरण करते हुए क्षमाशील बनना चाहिए। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

केन फॉउंट अकेडमी में धूमधाम से हुआ क्रिसमस डे का सेलिब्रेशन

। संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत केन फाउंड एकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ में बीते गुरुवार को क्रिसमस डे का सेलिब्रेशन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने सैंटा बनकर सबका मन मोह लिया। सेंटा बनी छात्रों ने अन्य छात्रों में टॉफी का वितरण किया। साथ ही भिन्न भिन्न प्रकार की कलाकृतियों का प्रदर्शन भी किया। छात्र छात्राओं ने ओमिक्रोन संक्रमण के मद्देनजर नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया। विद्यालय में कंपटीशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें रेड हाउस विजयी रहा। टीम लीडर वैष्णवी प्रिया ओजस्वी श्रीवास्तव छवि अस्तुति एवं साक्षी को प्रिंसिपल प्रिया पीएन एवं प्रबंधक अजय कुमार रामचंद्रन द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान बृजमोहन मानस उपाध्याय पुरुषोत्तम नायर के एन लाल श्रीवास्तव सर्वेश जानकी राय वसी उल्लाह सबा शिखा जायसवाल श्वेत निशा श्रीवास्तव स्वाति दुबे मीनाक्षी वर्तिका प्रीति आज उपस्थित रहे।

हियुवा की बैठक में सीएम के आगमन को ऐतिहासिक बनाने पर जोर

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत पटवा मैरेज हाल में हियुवा कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक की। बैठक में जनविश्वास यात्रा के तहत जयपुरिया इण्टर कालेज में जनविश्वास यात्रा के तहत आगामी 30 दिसम्बर को होने वाले सीएम के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन जयपुरिया इण्टर कालेज में होने जा रहा है। जिसे ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें। उन्होंने कार्यकर्तओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं विकास कार्यों से लोगों रूबरू कराने के लिए जनसम्पर्क में जुट जाएं। बैठक में संगठन को गतिशील बनाने के लिए ब्लाक एवं नगर फरेंदा का विस्तार भी किया गया। प्रियांशू सिंह को संयोजक एवं ऋषि चौधरी को अध्यक्ष निशांत अग्रहरि को महामंत्री सहित कई लोगों को ब्लाक फरेंदा में पदाधिकारी मनोनीत किया गया। इसी क्रम में दीपक श्रीवास्तव को नगर संयोजक,किशन चौरसिया को अध्यक्ष,अमित चौरसिया को महामंत्री सह...

गृह स्वामित्व योजना के तहत चंदनपुर में ड्रोन कैमरे से हुआ सर्वेक्षण

 संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत ग्राम सभा चंदनपुर में बीते बुद्धवार को सरकार की गृह स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन कैमरे से सर्वेक्षण किया। ड्रोन कैमरे को पूरे गांव में घुमाया गया।  जिसने पूरे गांव की भौगोलिक स्थित को कैमरे में कैद की। इस दौरान राजस्व विभाग से बलराम राहुल शर्मा आशीष सिंह सहित रविन्द्र नाथ त्रिपाठी अच्युतानन्द आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

सेटरिंग कर रहे मजदूर करेंट के चपेट में आने से घायल, रेफर

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुलवरिया (मल्हनी) में छत लगाने हेतु कुछ मजदूर सरिया बिछा रहे थे। सरिया उठाते समय उपर बिजली तार से छुने से दो मजदूर  धीरेन्द्र पुत्र देवीशरण व रामभरोस पुत्र तमेशर ग्राम रानीपुर घायल हो गये। आनन फानन में निर्माणाधीन मकान मालिक व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु लक्ष्मीपुर सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायलों का इलाज करते हुए स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिये।

हमारा आँगन हमारे बच्चे अभियान के तहत अभिभावक हुए जागरूक

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन   हमारा आँगन हमारे बच्चे अभियान के तहत मंगलवार को लक्ष्मीपुर विकास खंड कार्यालय में बच्चो को पूर्व-प्राइमरी शिक्षा दिलाने के लिए समारोह आयोजित कर अभिभावकों को जागरूक किया गया। उत्सव में गोष्ठी, पीपीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम अभिभावकों में जागरूकता पैदा की गई।  राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण कराने के उद्देश्य से अभिभावकों मे ब्लाक स्तर पर उत्सव आयोजित कर जागरूक किया जाना है। जिसके तहत अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी  घर की भूमिका से अवगत कराया गया।इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी हेमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत अभिभावकों को तीन से आठ वर्ष की आयु के बच्चों का नामांकन कराने एवं उनकी नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित किया जाना है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज दुबे ने किया। इस अवसर पर विकास नरायन मिश्र, जावेद खान, मनोज दुबे, प्रभुनाथ गुप्ता, सुदामा प्रसाद, विचित्र नारायण, सुनील शुक्ला, अदित्य नारायण,...

अनियमितता व भ्र्ष्टाचार को लेकर शिक्षक दिया धरना,शिक्षक के समर्थन में आया प्रथमिक व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर लक्ष्मीपुर ब्लाक में तैनात शिक्षक द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी पर अनियमितता, भ्र्ष्टाचार सहित सृजन व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए न्याय की फरियाद लेकर धरना शुरू कर दिया है। इनके समर्थन में शिक्षकों ने भी समर्थन दिया है। लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत कोटकम्हरिया में स्थित उच्च प्राथमिक  कम्पोजिट विद्यालय पर तैनात अध्यापक चन्द्रप्रकाश मोर्य ने लक्ष्मीपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी पर अनियमितता, भ्र्ष्टाचार, सृजन व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बुधवार से धरने पर बैठे धरनारत अध्यापक चन्द्रप्रकाश मोर्य का कहना है कि मेरा कार्यकाल 10 वर्ष पूर्ण हो गया है। जिसके चयन वेतनमान अगस्त 2021 में लगना था। जिसके लिए आवश्यक पत्रावली सितम्बर माह   में ही बीआरसी पर जमा कर कर बीईओ से प्रार्थना भी किया गया था। मेरे दिए गए पत्रावली को दरकिनार कर बाद के पत्रावलियों को अग्रसारित कर दिया गया।अधिकारी द्वारा नियमों को दरकिनार कर मेरे वरिष्ठता के अनदेखी कर मेरे साथ अन्यायपूर्ण रवैया अपनाया।वही शिक्षक ने बताया कि अनियमितता को लेकर धरना...

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस नेताओ ने झोंकी ताकत

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के उदितपुर भैया फरेन्दा के अभिनव विद्या मंदिर  में 23 दिसंबर गुरूवार को किसान जन चेतना सभा को  लेकर कांग्रेसी नेताओं ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र में ग्रामीणों से मिलकर व बैठक कर सभा में पहुंचने की अपील की।  कार्यक्रम को सफलता के लिए लक्ष्मीपुर क्षेत्र के पैसिया ललाइन में बैठक आहूत की गयी। बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व विधायक जयप्रकाश गुप्ता व अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष छोटन प्रसाद गुप्ता ने की। इस दौरान वरिष्ठ  कांग्रेस नेता विजय सिंह एडवोकेट, बबलू चौधरी,  सदामोहन उपाध्याय, के एल प्रसाद, नागेन्द्र शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य अनवर अली, यंत्री प्रसाद मौर्य, राजन शुक्ल आदि शामिल रहे।

सहायक आबकारी आयुक्त की देख रेख में हुई छामेमारी मात्रा में लहन नष्ट,कच्ची बरामद जंगल गुलरिहां में कच्ची को लेकर आबकारी व पुलिस बड़ी कार्यवाई

जंगल गुलरिहां सें पवन मद्धेशिया  कच्ची शराब के कारोबार पर पूर्ण अंकुश लगाने को लेकर बुधवार को आबकारी उपायुक्त के नेतृत्व में जंगल गुलरिहा के आधा दर्जन टोलों पर बुधवार को आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया और शराब भी बरामद किया। सहायक आबकारी आयुक्त प्रर्वतन गोरखपुर सुरेश प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में आबकारी इंस्पेक्टर रवि विद्यार्थी , आबकारी निरीक्षक रवि विद्यार्थी  और थानाध्यक्ष कोल्हुई  मय फोर्स  के संयुक्त टीम के द्वारा कोल्हुई थाना अंतर्गत जंगल गुलरिया के मुसहर टोला, सगरा, बड़का टोला, तुलसीपुर आदि सभी क्षेत्रों  में सघन जांच व दबिश की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने खेतो, मेड़ों, ,गड्डो और घरों व गांव के किनारे बगीचों की तलाशी ली गयी। से लहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया।इस दौरान  अलग-अलग जगहों से टीम ने 20 लीटर कच्ची शराब 300 कुंतल के  लहन बरामद की। पकड़े गये लहन को नष्ट कर कार्रवाई की गयी। टीम में करदेन्द्र चौधरीदिग्विजय, अरुण, उदय, हरिश्चंद्र, प्रियंका, बीरबल आदि शामिल रहे।

ऐतिहासिक होगी कांग्रेस पार्टी की जनसभा,महेश

म संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विधान सभा फरेंदा के उदितपुर इण्टर कालेज के प्रांगण में आगामी 23 दिसम्बर को होने वाली कांग्रेस पार्टी की जनसभा ऐतिहासिक होगी। उक्त बातें नगर पंचायत बृजमनगंज के कांग्रेस पार्टी नगर अध्यक्ष महेश जायसवल एवं शशिकांत जायसवल ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। श्री जायसवल ने कहा कि उक्त जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हो रहा है। यह जनसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगी।

बलिदान की अमर गाथा से अगली पीढ़ी को संवारना ही होगी सच्ची श्रदांजलि,हरिकेश चंद्र पाठक

लक्ष्मीपुर से श्नरीरायन गुप्ता  अमृत महोत्सव अभियान समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम के जिला सह संयोजक हरिकेश चंद्र पाठक के नेतृत्व में रविवार 19 दिसम्बर 2021 को लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के तुलसीपुर चौराहा से भारत माता की तिरंगा रथ यात्रा निकाली गई। जिसकी शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के मंडल अध्यक्ष उत्तरी राजेश्वर चौहान व कृष्ण कुमार पांडेय  द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं सीमा जागरण मंच के प्रान्त सीमा संपर्क प्रमुख चंद्र प्रकाश मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। रथ यात्रा जंगल गुलरिहा से प्रारम्भ होकर बनारासिया कला, बनर्सिया खुर्द, करमहवां बसन्तपुर, मुड़ली, वनदेवी चौराहा, हरमंदिर कला, बड़हरा विशम्भरपुर, महेशपुर मेंहदिया, पिपरा सोहट, ककरहवां, बेलासपुर, सोंधी, लक्ष्मीपुर कैथवलिया आदि दर्जनों गांव होते हुए रथ लालपुर कल्यानपुर स्थित कोल्हुआ चौराहा पहुंचा। जहां ग्राम प्रधान योगेंद्र साहनी द्वारा दैनिक यात्रा का समापन  किया गया। यात्रा के दौरान दर्जनों स्थानों पर यात्रा के उद्देश्य का चर्चा करते हुए   समिति के जिला सह संयोजक हरिकेश चंद...

अमृत महोत्सव के तहत दर्जनों गांव मे निकली तिरंगा यात्रा से स्वाधीनता के बीर जवानो बलिदान को नमन करने है सुनहरा अवसर, हरिकेश चंद पाठक

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता अमृत महोत्सव अभियान समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम के जिला सह संयोजक हरिकेश चंद्र पाठक के नेतृत्व में आज तीसरे दिन शनिवार 18 दिसम्बर 2021 को लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिवाय तौफिर स्थित शिव मंदिर से भारत माता की तिरंगा रथ यात्रा निकाली गई। जिसकी शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता अवधेश मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं सीमा जागरण मंच के प्रान्त सीमा संपर्क प्रमुख चंद्र प्रकाश मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। रथ यात्रा सिसवां तौफिर से प्रारम्भ होकर जमुहरा कला, पिपरहवां, मिलन चौराहा, करैला अजगरहा, धोतियहवा, हनुमानगढ़िया,परसहवा,रामनगरआदि दर्जनों गांवों से होकर सेखुआतर बाजार पहुंचा। जहां दैनिक यात्रा का समापन किया गया। यात्रा के दौरान दर्जनों स्थानों पर यात्रा के उद्देश्य का चर्चा करते हुए  चंद्र प्रकाश मिश्र ने कहा कि देश की स्वाधीनता हेतु करोड़ों लोगों ने अपने प्राणों को बलिदान किया। यह देश इस देश में रहने वाले देशवासियों का है। यह भाव हम सबके अंदर आना चाहिए।भारत माता की जय का यह मंत्र राष्ट्र जागरण का वह मंत्र है, जिससे हम अपनी भ...

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के बृजमनगंज बहदुरी मार्ग पर ग्राम सभा सोनाबन्दी के पास बीती मध्य रात्रि में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक लावारिस भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्र बताते हैं कि कुल तीन भैंस थी। जो रोड पर खड़ी थी। घटना के बाद शेष दो भैंस भाग गई। सड़क पर मृत पड़ी भैंस आज करीब दो बजे तक पड़ी रही। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही था। मामला संज्ञान में आते ही ग्राम प्रधान गुंजन पासवान ने सराहनीय पहल की। बताया जाता है उन्होंने सड़क पर मृत पड़ी भैंस को मिट्टी में दफन करा दिया है।

शादी का झांसा देकर भगाई गई किशोरी बरामद,आरोपित गए जेल

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज पुलिस ने बहला फुसलाकर भगाई गई एक किशोरी को बरामद कर आरोपितों को जेल भेज दिया है। इस मामले में एसओ देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों एक किशोरी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाया गया था। मामला संज्ञान में आते ही केस दर्ज कर पुलिस छान बीन में लगी हुई थी। इसी दौरान बंगला चौराहे से आज बरामद किया गया। किशोरी को मेडिकल परीक्षण हेतु भेज आरोपित शाहिद खान एवं इरफान खान नामक दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही में पुलिस लगी हुई है।

अमृत महोत्सव अभियान के तहत लक्ष्मीपुर क्षेत्र निकली तिरंगा यात्रा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता अमृत महोत्सव अभियान समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम के जिला सह संयोजक हरिकेश चंद्र पाठक के नेतृत्व में गुरुवार  को लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बेलवा खुर्द से भारत माता की तिरंगा रथ यात्रा निकाली गई। जिसकी शुरूआत  बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं सीमा जागरण मंच के प्रान्त सीमा संपर्क प्रमुख चंद्र प्रकाश मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। यात्रा के दौरान दर्जनों स्थानों पर यात्रा के उद्देश्य का चर्चा करते हुए हरिकेश चंद्र पाठक ने कहा कि मां भारती की स्वाधीनता के लिए करोड़ों की संख्या में भारत माता के सपूतों ने आत्म बलिदान किया। हम देश के लोग उस उच्च बलिदान को नहीं भूल सकते। उन हुतात्माओं को देश के 75वें वर्षगाँठ पर हम हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करें।जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अमर शहीदों को हमेशा स्मरण रखने का वचन लेना चाहिए।रथ यात्रा सोनवल, अचलगढ़, कटाईकोट मदरहना, सिसवनिया विशुन, राजधानी, थरौली बुजुर्ग, राजमंदिर खुर्द, इटहियां, सूरप...

मदरमरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां कोल्हूई में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत बीते 13 दिसम्बर को हुई। शुभारम्भ विद्यालय की निर्देशिका डॉ मीना अधमी ने मशाल जलाकर किया। खेल कूद प्रतियोगिता तीन दिनों तक चला। प्रतियोगिता में हॉप रेस,कोन कलेक्टरेस,100 मीटर दौड़,वालीवाल,पासिंग द वाल अंडर लेग,क्रिकेट,बास्केट वाल,बैडमिंटन,खो खो,पार्टनर रेस,वन लेग रेस,दौड़,रिले रेस,वाटर पासिंग आदि खेल कूद आयोजित हुए। इस प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस की टीम विजेता रही। विजेता एवं उपविजेता टीम को विद्यालय की निर्देशिका डॉ मीना अधमी एवं प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी द्वारा शील्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्या डॉ गुंजन अरोरा कोऑर्डिनेटर अमित कुमार अग्रवाल खेल प्रशिक्षिका सफुरा खान आदि मौजूद रहे।

चोरी की बाइक,स्कूटी एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ दो गिरफ्तार

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय सोमवार को थाना बृजमनगंज पहुंचे जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात बृजमनगंज पुलिस क्षेत्र में सन्दिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जरिए मुखबिर मिली सूचना पर क्षेत्र के बेलसड़ मोड़ से अंकित गुप्ता निवासी तुर्कवलिया थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर एवं उत्सव त्रिपाठी निवासी छपिया जोरबा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक अदद चाकू के साथ चोरी की दो बाइकें एक स्कूटी एक अदद बैटरी दो अदद टीवी एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए। आरोपितों ने जनपद महराजगंज,गोरखपुर एवं संतकबीरनगर में चोरी करना स्वीकार किया है। केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। जिन्हें थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह उपनिरीक्षक दिनेश पाण्डेय उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव हेड कांस्टेबल विशाल यादव हेड कांस्टेबल धनन्जय खरवार कांस्टेबल शैलेश यादव कांस्टेबल रतन कुमार जायसवल द्वारा गिरफ्तार किया गया।

हृदयगति रुकने से ग्राम प्रधान का निधन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा बेला के ग्राम प्रधान सुंदरलाल सहानी का सोमवार की सुबह हृदयगति रुकने से निधन हो गया। बताया जाता है कि उनकी तवियत अचानक विगड़ी जिसे देख परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे ही उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही परिजनों शुभचिन्तकों एवं ग्राम सभा वासियों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। ग्राम प्रधान अशोक सिंह टिंकल पाण्डेय सनोज कुमार रमेश सिंह रामकेश यादव राजाराम गुप्ता मुन्नीलाल चौहान शमसुज्जोहा शमसाद पूरन यादव दिलीप गुप्ता अरविंद कुमार अनिल शुक्ला असद अहमद इसराइल महेश शर्मा गणेश पासवान सतरजीत संतोष उर्फ बबलू यादव प्रभाकर द्विवेदी आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

कवि दयानन्द त्रिपाठी निराला की रचनाएं मासिक पत्रिका नव सृजन में हुई प्रकाशित

महराजगंज से श्रीनरायन गुप्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण , संस्थान महराजगंज से नवम्बर माह में प्रकाशित होने वाली नव सृजन नामक मासिक पत्रिका में दयानन्द त्रिपाठी निराला की काव्य रचना को स्थान मिला है। 26/11 के आतंक की वर्षी पर काव्य आतंक नामक शीर्षक से रचना प्रमुखता से प्रकाशित हुई हैं । दयानन्द त्रिपाठी निराला पेशे से एक अध्यापक है जो कम्पोजिट विद्यालय सोनवल में बतौर प्रधानाचार्य तैनात है इन्हें बचपन से ही कविता लिखने का शौक है और इनकी अन्य कई रचनाएं भी पूर्व में प्रकाशित हो चुकी हैं रचनाएं प्रकाशित होने पर UPPSS के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, जिलामंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र, धनप्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, बैजनाथ सिंह, अखिलेश पाठक, अरूण सिंह, हरिश्चन्द्र यादव, देवेंद्र राव, नन्द किशोर त्रिपाठी संजय कुमार, शिवराज पासवान सहित तमाम लोगों ने बधाइयाँ प्रेषित करते हुए दयानन्द त्रिपाठी निराला जी के उज्जवल साहित्यिक भविष्य की कामना किया है ।

पत्रकार विनोद कुमार द्विवेदी के वयोवृद्ध पिता पण्डित त्रियुगी नारायण द्विवेदी का निधन।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत कोल्हुई के द्विवेदी के वयोवृद्ध पिता पण्डित त्रियुगीनारायण द्विवेदी का बीती बीती रात गांव अहिरौली स्थित उनके पैतृक आवास पर हृदयगति रुकने से निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज ही घोंघी नदी के अहिरौली घाट पर होगा। निधन की खबर सुनते ही उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

बीस लीटर कच्ची बरामद लहन किया गया नष्ट

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट  शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 व क्षेत्र दो एवं थानाध्यक्ष कोल्हुई  मय फोर्स व प्रवर्तन टीम गोरखपुर की संयुक्त टीम के द्वारा कोल्हुई थाना अंतर्गत जंगल गुलरिहा में कच्ची के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गयी। उक्त दौरान जंगल गुलरिहा के सगरा टोला मुसहर टोला ,बड़का टोला, तुलसीपुर आदि क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया साथ ही खेत के बगल मेड़ों पर भी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगहों से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 5 कुंतल महुआ का लहन बरामद करते हुए नष्ट किया गया। इस दौरान संदीप नाथ त्रिपाठी, रवि विद्यार्थी ,  थानाध्यक्ष कोल्हुई यशवंत चौधरी दिग्विजय, अरुण, उदय, हरिश्चंद्र, प्रियंका, बीरबल  उपस्थित रहे।

थाना क्षेत्र बृजमनगंज में सायकिल से गिरकर वृद्ध की मौत

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत हड़ियाकोट के समीप समय माता स्थान के पास सायकिल से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में है।  बताया जाता है कि ग्राम सभा नयनसर टोला जगरनाथपुर निवासी रामराज पुत्र अधारे उम्र करीब 60 वर्ष आज सुबह अपनी साइकिल द्वारा हड़ियाकोट चौराहे पर जा रहे थे। इसी दौरान समय माता स्थान के समीप सायकिल अनियंत्रित होकर पलट गई और गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।