संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज क्षेत्र अंतर्गत हड़ियाकोट के समीप समय माता स्थान के पास सायकिल से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में है।
बताया जाता है कि ग्राम सभा नयनसर टोला जगरनाथपुर निवासी रामराज पुत्र अधारे उम्र करीब 60 वर्ष आज सुबह अपनी साइकिल द्वारा हड़ियाकोट चौराहे पर जा रहे थे। इसी दौरान समय माता स्थान के समीप सायकिल अनियंत्रित होकर पलट गई और गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
Comments
Post a Comment