संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा बेला के ग्राम प्रधान सुंदरलाल सहानी का सोमवार की सुबह हृदयगति रुकने से निधन हो गया। बताया जाता है कि उनकी तवियत अचानक विगड़ी जिसे देख परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे ही उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही परिजनों शुभचिन्तकों एवं ग्राम सभा वासियों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। ग्राम प्रधान अशोक सिंह टिंकल पाण्डेय सनोज कुमार रमेश सिंह रामकेश यादव राजाराम गुप्ता मुन्नीलाल चौहान शमसुज्जोहा शमसाद पूरन यादव दिलीप गुप्ता अरविंद कुमार अनिल शुक्ला असद अहमद इसराइल महेश शर्मा गणेश पासवान सतरजीत संतोष उर्फ बबलू यादव प्रभाकर द्विवेदी आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment