संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां कोल्हूई में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत बीते 13 दिसम्बर को हुई। शुभारम्भ विद्यालय की निर्देशिका डॉ मीना अधमी ने मशाल जलाकर किया। खेल कूद प्रतियोगिता तीन दिनों तक चला। प्रतियोगिता में हॉप रेस,कोन कलेक्टरेस,100 मीटर दौड़,वालीवाल,पासिंग द वाल अंडर लेग,क्रिकेट,बास्केट वाल,बैडमिंटन,खो खो,पार्टनर रेस,वन लेग रेस,दौड़,रिले रेस,वाटर पासिंग आदि खेल कूद आयोजित हुए। इस प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस की टीम विजेता रही। विजेता एवं उपविजेता टीम को विद्यालय की निर्देशिका डॉ मीना अधमी एवं प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी द्वारा शील्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्या डॉ गुंजन अरोरा कोऑर्डिनेटर अमित कुमार अग्रवाल खेल प्रशिक्षिका सफुरा खान आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment