लक्ष्मीपुर से श्नरीरायन गुप्ता
अमृत महोत्सव अभियान समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम के जिला सह संयोजक हरिकेश चंद्र पाठक के नेतृत्व में रविवार 19 दिसम्बर 2021 को लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के तुलसीपुर चौराहा से भारत माता की तिरंगा रथ यात्रा निकाली गई। जिसकी शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के मंडल अध्यक्ष उत्तरी राजेश्वर चौहान व कृष्ण कुमार पांडेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वहीं सीमा जागरण मंच के प्रान्त सीमा संपर्क प्रमुख चंद्र प्रकाश मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया।
रथ यात्रा जंगल गुलरिहा से प्रारम्भ होकर बनारासिया कला, बनर्सिया खुर्द, करमहवां बसन्तपुर, मुड़ली, वनदेवी चौराहा, हरमंदिर कला, बड़हरा विशम्भरपुर, महेशपुर मेंहदिया, पिपरा सोहट, ककरहवां, बेलासपुर, सोंधी, लक्ष्मीपुर कैथवलिया आदि दर्जनों गांव होते हुए रथ लालपुर कल्यानपुर स्थित कोल्हुआ चौराहा पहुंचा। जहां ग्राम प्रधान योगेंद्र साहनी द्वारा दैनिक यात्रा का समापन किया गया।
यात्रा के दौरान दर्जनों स्थानों पर यात्रा के उद्देश्य का चर्चा करते हुए समिति के जिला सह संयोजक हरिकेश चंद्र पाठक ने कहा कि देश की स्वाधीनता हेतु करोड़ों लोगों ने अपने प्राणों को बलिदान किया। यह देश इस देश में रहने वाले देशवासियों का है। यह भाव हम सबके अंदर आना चाहिए।भारत माता की जय का यह मंत्र राष्ट्र जागरण का वह मंत्र है, जिससे हम अपनी भारत माता के सीमा पर नजर उठाने वाले दुश्मनों के गलत मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हम देश की आजादी की 75 वीं को वर्षगाँठ मना रहे हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम स्वाधीनता के उन वीर शहीदों को अपने हृदय में स्थान दें। उनके उच्च बलिदान को अपने परिवार के साथ साझा कर अपनी अगली पीढ़ी को सुंदर संस्कार दें। यही हमारे पूर्वज हुतात्माओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर बजरंग दल के सूरज मद्धेशिया, भोला प्रसाद, दिलीप चौधरी, दिलीप सिंह, अमरेश, पारस प्रधान, मुनीब चौहान, प्रेमशीला पांडेय, शिवभुजा पांडेय, दिलीप चौधरी, गोपाल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में देशभक्त उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment