।
संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत केन फाउंड एकेडमी रुद्रपुर शिवनाथ में बीते गुरुवार को क्रिसमस डे का सेलिब्रेशन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने सैंटा बनकर सबका मन मोह लिया। सेंटा बनी छात्रों ने अन्य छात्रों में टॉफी का वितरण किया। साथ ही भिन्न भिन्न प्रकार की कलाकृतियों का प्रदर्शन भी किया। छात्र छात्राओं ने ओमिक्रोन संक्रमण के मद्देनजर नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया। विद्यालय में कंपटीशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें रेड हाउस विजयी रहा। टीम लीडर वैष्णवी प्रिया ओजस्वी श्रीवास्तव छवि अस्तुति एवं साक्षी को प्रिंसिपल प्रिया पीएन एवं प्रबंधक अजय कुमार रामचंद्रन द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान बृजमोहन मानस उपाध्याय पुरुषोत्तम नायर के एन लाल श्रीवास्तव सर्वेश जानकी राय वसी उल्लाह सबा शिखा जायसवाल श्वेत निशा श्रीवास्तव स्वाति दुबे मीनाक्षी वर्तिका प्रीति आज उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment