लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन
हमारा आँगन हमारे बच्चे अभियान के तहत मंगलवार को लक्ष्मीपुर विकास खंड कार्यालय में बच्चो को पूर्व-प्राइमरी शिक्षा दिलाने के लिए समारोह आयोजित कर अभिभावकों को जागरूक किया गया। उत्सव में गोष्ठी, पीपीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम अभिभावकों में जागरूकता पैदा की गई।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण कराने के उद्देश्य से अभिभावकों मे ब्लाक स्तर पर उत्सव आयोजित कर जागरूक किया जाना है। जिसके तहत अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उनकी घर की भूमिका से अवगत कराया गया।इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी हेमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत अभिभावकों को तीन से आठ वर्ष की आयु के बच्चों का नामांकन कराने एवं उनकी नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित किया जाना है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज दुबे ने किया।
इस अवसर पर विकास नरायन मिश्र, जावेद खान, मनोज दुबे, प्रभुनाथ गुप्ता, सुदामा प्रसाद, विचित्र नारायण, सुनील शुक्ला, अदित्य नारायण, अख्तर खान, रामसेवक यादव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, धनप्रकाश तिहारी, शिवशंकर यादव, दुर्गेश श्रीवास्तव, मिथिलेश सिंह, शरद श्रीवास्तव, रेनू यादव, पुष्प लता पटेल, करिश्मा श्रीवास्तव, शैलेष मिश्र आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment