संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत केन फॉउंट अकेडमी रुदलापुर कोल्हुई के छात्रों ने आधारशिला वृद्धाश्रम गनेशपुर फरेंदा में पहुंच वृद्धजनों के साथ नववर्ष एवं क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को माता पिता के प्रति उनके कर्तव्य के लिए जागरूक भी किया।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधक अजय कुमार रामचंद्रन ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ वेहतर संस्कार भी जरूरी है। माता पिता अपने नाना प्रकार के कष्ट उठाकर अपने बच्चों की परवरिश करते हैं। बस एक छोटी सी उम्मीद रहती है कि भविष्य में बच्चे बड़े होकर उनकी भी देखभाल करेंगे। लेकिन जब बच्चे बड़े होकर उपेक्षा करते हैं तो माता पिता को अत्यंत पीड़ा होती है। उनका हृदय उस समय फट जाता है जब उन्हें उनके बच्चे वृद्धाश्रमो में छोड़ देते हैं। विद्यालय की ओर से वृद्धाश्रम को अन्नदान एवं रूम हीटर आदि गिफ्ट भी किया गया। बच्चों ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ सेलिब्रेशन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रिंसिपल प्रिया पीएन बृजमोहन मानस उपाध्याय पुरुषोत्तम नायर जानकी राय केएन लाल श्रीवास्तव सर्वेश राय वैलिउल्लाह आसिफ शिखा स्वाति दुबे वर्तिका श्वेतनिशा शिखा सबा प्रीति आदि रहे।
Comments
Post a Comment