कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
सरस्वती शिशु मंदिर कोल्हुई के प्रांगण मे अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित एस पी चतुर्वेदी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें सर्व प्रथम महामना पंडित मदनमोहन मालवीय जी व भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर परिषद के पदाधिकारियों व विप्र जनों द्वारा माल्यार्पण किया गया व सरस्वती शिशु मंदिर की बालिकाओं द्वारा गायत्री पाठ व सरस्वती वन्दना की गयी। तत्पश्चात वक्ताओं द्वारा दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व व कृतित्त्व पर प्रकाश डालते हुये उनके समर्पण व प्रतिबद्धता से सीख लेकर अपने परिषद को मजबूत बनानें का संकल्प लिया ।इसके अलावा आगामी विधान सभा चुनाव के परिपेक्ष में अपनी एकजुटता के प्रति जोर दिया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पंडित राम चन्द्र पाठक, महासचिव पंडित भरत शरण राय, कोषाध्यक्ष पंडित विवेक मिश्र, पं वेद प्रकाश चतुर्वेदी, पं अखिलेश्वर त्रिपाठी,पं प्रेम शंकर चौबे, पं ओम प्रकाश चतुर्वेदी,पं प्रभाकर मिश्र, पं कृपा शंकर मिश्र,पं राजीव कुमार मिश्र, पं परिपूर्णानंद शुक्ल,पं महेंद्र नाथ शास्त्री,पं अशोक तिवारी,पं धीरज मिश्र, पं सच्चिदानंद मिश्र सहित मातृ शक्ति पं बबिता चतुर्वेदी व पं प्रेम लता मिश्रा की सहभागिता सराहनीय रही।
Comments
Post a Comment