लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह ने गुरुवार को लक्ष्मीपुर क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों ने संवाद कर पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के कार्यो व पार्टी की नितियों व उपलब्धियों को गिनाकर व अपने विधायक कार्यकाल को बताकर हर सुख दुख में शामिल होने वाला बेटा बताया। भाजपा शासनकाल में कमरतोड़ महंगाई, आराजकता, बेलगाम अफसरशाही से जनता उब चुकी है। इस बार जनता सपा के पक्ष में मतदेकर मुंहतोड़ जबाव देगी। क्षेत्र के टेढ़ी, बेलवा खुर्द व राजधानी में चौपाल का आयोजन हुआ।
इस दौरान गोल्डी सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय, रविन्द्र उर्फ राजा, दिनेश सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment