कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 व क्षेत्र दो एवं थानाध्यक्ष कोल्हुई मय फोर्स व प्रवर्तन टीम गोरखपुर की संयुक्त टीम के द्वारा कोल्हुई थाना अंतर्गत जंगल गुलरिहा में कच्ची के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गयी। उक्त दौरान जंगल गुलरिहा के सगरा टोला मुसहर टोला ,बड़का टोला, तुलसीपुर आदि क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया साथ ही खेत के बगल मेड़ों पर भी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगहों से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 5 कुंतल महुआ का लहन बरामद करते हुए नष्ट किया गया।
इस दौरान संदीप नाथ त्रिपाठी, रवि विद्यार्थी , थानाध्यक्ष कोल्हुई यशवंत चौधरी दिग्विजय, अरुण, उदय, हरिश्चंद्र, प्रियंका, बीरबल उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment