संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत अभिनव विद्या मंदिर इण्टर कालेज उदितपुर भैया फरेंदा परिसर में परम चैलेंजर ट्राफी द्वितीय जिला स्तरीय टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सपा नेता राजकुमार निसाद ने की। इस अवसर पर श्री निसाद ने कहा कि खेल कूद से आपसी भाईचारगी को बल मिलता है। इस दौरान लालू यादव प्रदीप यादव परवीन गुप्ता श्याम सहानी सूरज यादव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment