लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के सदस्यो में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई।जब शासन द्वारा क्षेत्र पंचायत को भी काम कराने का अधिकार का शासनादेश मिलने से क्षेत्र पंचायत सदन को मजबूती प्रदान हुई है। शासन के इस आदेश का मुक्त कंठ से स्वागत करते हुए खुशी जताया है। लक्ष्मीपुर ब्लाक के क्षेत्र सदस्यो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। क्षेत्र पंचायत मनरेगा के तहत कराये जाने वाले विकास कार्यों व उपयुक्त होने वाले समाग्री का भुगतान खण्ड विकास अधिकारी व ब्लाक प्रमुख के डिजिटल हस्ताक्षर से होने के फरमान जारी हुए हैं। ब्लाक के अन्तर्गत मनरेगा योजनान्तर्गत क्षेत्र पंचायतों द्वारा कार्यदायी संस्था के रूप में कार्य करने का अधिकार संवधी अपर सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने जारी किया है। लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय के साथ खुशी जाहिर किया है। इस दौरान दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment