सहायक आबकारी आयुक्त की देख रेख में हुई छामेमारी मात्रा में लहन नष्ट,कच्ची बरामद जंगल गुलरिहां में कच्ची को लेकर आबकारी व पुलिस बड़ी कार्यवाई
जंगल गुलरिहां सें पवन मद्धेशिया
कच्ची शराब
के कारोबार पर पूर्ण अंकुश लगाने को लेकर बुधवार को आबकारी उपायुक्त के नेतृत्व में जंगल गुलरिहा के आधा दर्जन टोलों पर बुधवार को आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया और शराब भी बरामद किया। सहायक आबकारी आयुक्त प्रर्वतन गोरखपुर सुरेश प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में आबकारी इंस्पेक्टर रवि विद्यार्थी , आबकारी निरीक्षक रवि विद्यार्थी और थानाध्यक्ष कोल्हुई मय फोर्स के संयुक्त टीम के द्वारा कोल्हुई थाना अंतर्गत जंगल गुलरिया के मुसहर टोला, सगरा, बड़का टोला, तुलसीपुर आदि सभी क्षेत्रों में सघन जांच व दबिश की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने खेतो, मेड़ों, ,गड्डो और घरों व गांव के किनारे बगीचों की तलाशी ली गयी। से लहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया।इस दौरान अलग-अलग जगहों से टीम ने 20 लीटर कच्ची शराब 300 कुंतल के लहन बरामद की। पकड़े गये लहन को नष्ट कर कार्रवाई की गयी। टीम में करदेन्द्र चौधरीदिग्विजय, अरुण, उदय, हरिश्चंद्र, प्रियंका, बीरबल आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment