संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां कोल्हुई में क्रिसमस एवं नव वर्ष पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ गुंजन अरोरा ने सर्व मंगल कामना के लिए विशेष प्रार्थना कर की। ततपश्चात विद्यालय की छात्राएं तस्मिया आराधना नूरजहां खान हर्षिता एवं उनकी टीम ने क्रिसमस गीत जिंगल बेल एवं क्रिसमस केरोल वी विश यूए मेरी क्रिसमस प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्राइमरी शाखा की वेदिका एवं पी प्राइमरी के नन्हे मुन्हे बच्चे सांता क्लॉज बन अन्य बच्चों को टॉफी खिलाई। विद्यालय के बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म की अति मनोहर झांकी प्रस्तुत की। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने कहा ईसा मसीह ने कहा कि क्षमा करना सभी गुणों में प्रमुख है। अतः हमें उसका अनुसरण करते हुए क्षमाशील बनना चाहिए। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Comments
Post a Comment