अनियमितता व भ्र्ष्टाचार को लेकर शिक्षक दिया धरना,शिक्षक के समर्थन में आया प्रथमिक व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर लक्ष्मीपुर ब्लाक में तैनात शिक्षक द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी पर अनियमितता, भ्र्ष्टाचार सहित सृजन व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए न्याय की फरियाद लेकर धरना शुरू कर दिया है। इनके समर्थन में शिक्षकों ने भी समर्थन दिया है।
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत कोटकम्हरिया में स्थित उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय पर तैनात अध्यापक चन्द्रप्रकाश मोर्य ने लक्ष्मीपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी पर अनियमितता, भ्र्ष्टाचार, सृजन व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बुधवार से धरने पर बैठे धरनारत अध्यापक चन्द्रप्रकाश मोर्य का कहना है कि मेरा कार्यकाल 10 वर्ष पूर्ण हो गया है। जिसके चयन वेतनमान अगस्त 2021 में लगना था। जिसके लिए आवश्यक पत्रावली सितम्बर माह में ही बीआरसी पर जमा कर कर बीईओ से प्रार्थना भी किया गया था। मेरे दिए गए पत्रावली को दरकिनार कर बाद के पत्रावलियों को अग्रसारित कर दिया गया।अधिकारी द्वारा नियमों को दरकिनार कर मेरे वरिष्ठता के अनदेखी कर मेरे साथ अन्यायपूर्ण रवैया अपनाया।वही शिक्षक ने बताया कि अनियमितता को लेकर धरना कर रहा हूं, जबतक न्याय नहीं मिलेगा तबतक धरना चलता रहेगा।इस संदर्भ में खंड शिक्षाधिकारी हंमंत कुमार मिश्र ने बताया कि धरना विना सूचना किए दिया गया जो उचित नही है।रही आरोप की तो मेरे स्तर से कोई भी फाईल नही रोकी गई है।
Comments
Post a Comment