कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट स्थानीय थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांति एवं अमनचैन बनाये रखने के लिए शनिवार को क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाने व बिक्री के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर छापेमारी एवं धरपकड़ की गयी । अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत आज थाना कोल्हुई पुलिस द्वारा 3 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में लहन बरामद किया गया । पुलिस ने बरामद लहन को नष्ट करते हुये 60 लीटर अवैद्य कच्ची शराब बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान/ न्यायालय को शुपुर्द कर दिया ।