Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

कच्ची कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी, तीन गिरफ्तार

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट  स्थानीय थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांति एवं अमनचैन बनाये रखने के लिए शनिवार को क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाने व बिक्री के विरुद्ध  सघन अभियान चलाकर छापेमारी एवं धरपकड़ की गयी । अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत आज थाना कोल्हुई पुलिस द्वारा 3 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में लहन बरामद किया गया । पुलिस ने बरामद लहन को नष्ट करते हुये 60 लीटर अवैद्य कच्ची शराब बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान/ न्यायालय को शुपुर्द कर दिया ।

साधन सहकारी समिति बभनी खुर्द के सचिव ने ध्वजारोहण कर दी बधाई

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र के साधन सहकारी समिति बभनी खुर्द के सचिव नीरज पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर समिति पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीयध्वज को सलामी दी। ततपश्चात लोगों को मिठाईयां खिलाई और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की धूम रही चहुं ओर

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की धूम चहुं ओर रही। मदरमरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां,केन फॉउंट एकेडमी रुदलापुर,एसएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बेलौही,राजीवगांधी मेमोरियल पीजी कालेज लेहड़ा,सरस्वती देवी बालिका महाविद्यालय बृजमनगंज,सीके कैरियर अकेडमी कलवारगढ़, ऑलमाइटी इण्टर एवं पीजी कालेज बृजमनगंज,लार्ड कृष्णा इण्टर एवं पीजी कालेज भगतपुर बृजमनगंज,जीवन ज्योति कन्या इण्टर कालेज मीरपुर,राइजिंग इण्टर कालेज बंगला चौराहा,मोती प्रसाद चौधरी महाविद्यालय बरमपुर कुटी,सैय्यद अहमद जनता इण्टर कालेज बहदुरी,एनएन पब्लिक स्कूल लेहड़ा दुबौलिया,एमजी इण्टर कालेज बृजमनगंज,मॉडर्न लिटिल फ्लावर एकेडमी बहदुरी,र.उ.ई.कालेज फुलमहा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। खण्ड विकास कार्यालय पर ध्वजारोहण ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव ने किया इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा,एडीओ पंचायत गुलाब पाठक आदि रहे। पूर्व जिला पंचायत भरत भुआल चौधरी,एडवोकेट रामअवध मौर्य,युवा समाज सेवी गनगन,जमाल अहमद,सुरेश चौधरी,पंकज श्रीवास्तव,बिंदू यादव,नटवर गोयल प्रवक्ता विवेक कुमार ...

विधायक ने एसएस बाजार का किया उद्घाटन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज में स्टेशन रोड पर एसएस बाजार का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया। इस दौरान संस्था के प्रोपराइटर विनय कुमार अतुल कुमार पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव ब्लाक प्रमुख उदयराज यादव दिलीप चौधरी शशिभूषण अग्रहरी किशन जायसवल राकेश जायसवल अशोक पटवा जेपी गौड़ आशीष जायसवल बबलू सिंह चंदू सिंह कन्हैया चौहान दिलीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोरोना काल में पत्रकारो की भूमिका महत्वपूर्ण,हरिकेश चंन्द्र पाठक

रानीपुर से सुधाकर मिश्र  26जनवरी गणतंत्र के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय योगी सेना द्धारा एक सांस्कृतिक क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि हरिकेश चन्द पाठक को माल्यार्पण योगी सेना युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोनू प्रजापति, आर एन वर्मा जिलाध्यक्ष गया प्रजापति, ने किया सभा का संचालन चन्द्र प्रकाश मिश्रा ने किया योगी सेना का एक उद्देश्य की कोरोना काल में समाज के लोगों को जो पत्रकारों व समाजसेवी द्धारा अभूतपूर्व सहयोग दिये जाने पर उन पत्रकार व समाजसेवी को योगी सेना द्धारा पत्रकार व समाजसेवी को माल्यार्पण और बैच लगाकर सम्मानित किया गया और पत्रकार बन्धुओं को कोरोना सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।पत्रकार श्रीनारायण गुप्ता ,हरिनारायण यादव,इबरार अहमद,सुरज मद्धेशिया,नदीम अहमद,लगभग बीस पत्रकारों को सम्मानित किया गया

मतदाता दिवस पर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में आयोजित हुए कायर्क्रम

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान के प्रति जागरूक किया गया। मंगलवार को क्षेत्र के सैयद अहमद खान जनता इण्टर कालेज बहदुरी में मतदान के प्रति जागरूकता के साथ साथ रंगोली चित्रकला निबंध भाषण आदि के कार्यक्रम भी हुए। जिसमे प्रधानाचार्य ओबैदुल्लाह खान ने टॉपरों को पुरस्कृत किया। इसी क्रम में मदरमरियम गोबल स्कूल खरहरवां में मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रबंधक समीर अधमी निदेशिका डॉ मीना अधमी आदि रहे। इसी क्रम में केन फॉउंट एकेडमी रुदलापुर,मोती प्रसाद चौधरी महाविद्यालय बरमपुर कुटी,ऑलमाइटी इंटर एवं पीजी कजेज बृजमनगंज,लार्ड कृष्णा इण्टर एवं पीजी कालेज बृजमनगंज,राइजिंग इण्टर कालेज बंगला चौराहा,राजीवगांधी मेमोरियल पीजी कालेज लेहड़ा,सरस्वती देवी बालिका महाविद्यालय बृजमनगंज,सीके कैरियर अकेडमी कलवारगढ़,जीवन ज्योति कन्या इण्टर कालेज मीरपुर,एनएन पब्लिक इण्टर कालेज दुबौलिया लेहड़ा,जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल घोड़नामपुर,एसएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बेलौही आदि स्कूलों में मतदाता दिवस के अवसर पर मत...

गुजरौलिया में विष्णु महायज्ञ से पूर्व हनुमत ध्वज किया गया स्थापित

  संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा गुजरौलिया मे श्री श्री विष्णु महायज्ञ से पूर्व हनुमत घ्वज स्थापित किया। मालूम हो कि विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत गुजरौलिया में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ आगामी 21 फरवरी को होना सुनिश्चित हुआ है। महायज्ञ के मद्देनजर परम्पराओं के तहत सोमवार को श्री हनुमत ध्वज स्थापित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह आचार्य यदुनन्दन चौबे कृष्ण सिंह बृजेश सिंह शंकर सहानी ओमकार सिंह बलबीर सिंह जगदम्बा सिंह गोविंद सिंह अमित सिंह रघुनाथ चौरसिया रामबृक्ष प्रसाद रमाकांत यादव रामपत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

बड़ौदा यूपी बैंक बृजमनगंज के शाखा प्रबंधक ने ग्राहक सेवा केंद्र का किया उद्घाटन

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज के स्टेशन रोड पर बड़ौदा यूपी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ। केंद्र का उद्घाटन बड़ौदा यूपी बैंक बृजमनगंज के शाखा प्रबंधक नवीन चन्द्र श्रीवास्तव ने किया। ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कस्बे में बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खुल जाने से अब ग्राहकों को काफी सुबिधा मिलेगी। इस दौरान सहायक प्रबंधक अमरीश चन्द्र विनय पाठक श्रीव श्रीवास्तव पूर्व रालोद प्रत्याशी विधानसभा फरेंदा  शशिभूषण अग्रहरी ब्लाक प्रमुख उदय राज यादव सुभाष यादव महमूद आलम कन्हैया चौहान आदि मौजूद रहे।

कच्ची के खिलाफ बृजमनगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर 200 कुंतल लहन नष्ट कर 10 भट्ठियों को तोड़ते हुए 50 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है। इस मामले में एसओ देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब की विक्री/निष्कर्षण एवं उपकरण के सम्बंध में क्षेत्र के सोमनजोत मुड़ेरियापुर परगापुर हथिगढ़वा एवं लोढ़पुरवां में छापेमारी की गई। इस कार्यवाही में 200 कुंतल लहन नष्ट किया गया। 10 भट्ठियां तोड़ी गई। करीब 50 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ है। अग्रिम कार्यवाही में पुलिस लगी हुई है।

शनिवार को मनाई जाएगी स्व अजय कुमार पाण्डेय का छठवीं पुण्यतिथि

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता समाजसेवी स्व अजय पाण्डेंय की छठवी पुण्य तिथि शनिवार को दोपर उनके निवास स्थान पकरडीहा में मनाई जायेगी।जिसमें पूर्व मंत्री श्यामनरायन त्रिपाठी,डा अजीत मणि त्रिपाठी,नौतनवा चेयरमैन गुडडू खां सहित काफी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहेगे।यह जानकारी समाजसेवी संजय पाण्डेंय ने दिया।

एमजी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ रामअवतार बने एनसीसी लेफ्टिनेंट,लोगों ने दी बधाई

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अन्तर्गग महात्मा गांधी इण्टर कालेज बृजमनगंज के प्रधानाचार्य डॉ रामावतार को एनसीसी डायरेक्टर जनरल के निर्देश पर लेफ्टिनेंट बनाया गया है। कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अखिलेश मिश्र एवं जीआरडी कमांडर ब्रिगेडियर पंकज सिंह द्वारा डॉ रामअवतार के कंधों पर स्टार एवं बैज लगाया गया। डॉ राम अवतार को एनसीसी लेफ्टिनेंट बनाए जाने से र.उ.ई.कालेज फुलमनहा के प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह जीवन ज्योति कन्या इण्टर कालेज मीरपुर के प्रधानाचार्य सब्बीर अहमद सीके कैरियर एकेडमी के प्रबंधक सुहेल अहमद धर्मात्मा रामबरन राकेश संजय महेंद्र रमाशंकर करुणेश मणि सत्यप्रकाश परशुराम नरसिंह आदि ने बधाई दी है।

वन तस्करों पर कार्रवाई के बजाय उन पर मेहरबान दिख रहे हैं डीएफओ ,राजेन्द्र चौधरी

महराजगंज से श्रीनरायन गुप्ता बीते दिनों लक्ष्मीपुर रेंज के अचलगढ़ बीट की जांच करने आए डीएफओ के जांच की सोशल मीडिया पर वायरल खबर व वीडियों में कटान के दर्जनों मुकदमों में संलिप्त लोगों की अगुवाई में जांच प्रक्रिया देख ऐसा लग रहा है कि डीएफओ साहब उन तथाकथित वन तस्करों पर मेहरबान बने हुए हैं। बात जो भी हो, लेकिन वन विभाग व तस्करों के सह मात के इस खेल में ग्रामीण हलकान हो रहे हैं। लिहाजा आस पास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को शव दाह के लिए भी लकड़ी की किल्लत होने लगी है। यह कहना है वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी रहे राजेन्द्र चौधरी का।  उन्होंने बताया कि लक्ष्मीपुर रेंज के जंगल के सताशी घाट व चंदीपुर घाट पर आसपास के दर्जनों गांवों का शव दाह होता है।  जहां वर्षो पूर्व से शव दाह के लिए स्थानीय जंगल से लकड़ी का व्यवस्था होता चला आ रहा है। लेकिन कुछ तथाकथित वन तस्करों व वन विभाग के सह मात के खेल के चलते अब शव दाह के लिए लकड़ी की व्यवस्था करने में आस पास के ग्रामीणों को हलकान होना पड़ रहा है। लिहाजा वनाधिकारी को संज्ञान लेना चाहिए कि मानवता के इस कार्य के लिए लोगों ल...

मोहम्मद अखलद बने सपा के प्रदेश सचिव देश के मुस्लिम समाज में है मजबूत पकड

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता मरकजी जमीयत उलेमा हिन्द के सचिव मौलाना मोहम्मद अखलद को शनिवार को पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव द्वारा फोन कर तत्काल लखनऊ बुलाया गया और रविवार को समाजवादी अल्पसंख्यक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी ने उनको प्रदेश सचिव मनोनित कर दिया। मौलाना मोहम्मद अखलद मुस्लिमों की सबसे बडी शैक्षणिक संस्था सहारनपुर के दारूल उलूम देवबन्द से मौलाना भी है और उनका परिवार मुस्लिमों के सबसे बडे धार्मिक संस्था मरकजी जमीयत उलेमा हिन्द के प्रमुख भी है। इस परिवार का पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित देश के हर जनपदों में सैकडों कार्यकर्ता व जमीनी स्तर पर मुस्लिम समाज में पकड भी है। सपा ज्वाईन करते ही पार्टा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई सीटों पर इनके कार्यक्रम भी तय कर दिये और पार्टी को मजबूत करने की अपील भी की। मौलाना मोहम्मद अखलद ने बताया कि अखिलेश यादव ने उनसे मुस्लिम समाज के सुरक्षा और सम्मान का वादा किया है और सरकार बनने पर जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं भी चलाने की बात कही है। श्री अखलद ने कहा कि अब हम सब मिलकर प्रदेश से फिरका परस्त ताकतों को रोकेंगे और प्रदेश में धर्मनि...

वनाधिकारी के कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल कहा : कुछ जनप्रतिनिधियों को खुश करने के चक्कर में वन तस्करों की कठपुतली बन गए हैं डीएफओ

महराजगंज से श्रीनरायन गुप्ता सोहगी बरवां वन्यजीव प्रभाग के वन क्षेत्र लक्ष्मीपुर में बीते दिनों वनाधिकारी द्वारा जांच किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को लेकर विधान सभा नौतनवां के चर्चित समाजसेवी हरिकेश चंद्र पाठक ने वनाधिकारी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह कुछ चिन्हित जनप्रतिनिधियों को खुश करने की कोशिश में वन तस्करों की कठपुतली बन गए है। कहा कि कुछ माह पूर्व टेढ़ी बीट से पीकप समेत अवैध कटान की लकड़ी बरामद हुई थी। जिसमें आरोपी चिल्ला - चिल्ला कर कुछ वनकर्मियों समेत लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के अवैध कटानों के मास्टर माइंड एक तथाकथित वाचर का नाम लेता रहा। जिसका वीडियो भी तमाम पत्रकारों के पास है। जिसकी जांच के लिए बीते 25 अक्टूबर 2021 को पत्र भेज जांच कर कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन अवैध कटान के करीब आधा दर्जन मुकदमों में संलिप्त उस तथाकथित वाचर के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में डीएफओ उसी तथाकथित वाचर तथा पहले से अवैध कटान के तमाम मुकदमों में संलिप्त लोगों को लेकर जांच पड़ताल करते नजर आ रहे हैं। जबकि डीएफओ भली-भांति  जानते हैं क...

राज्यविधि अधिकारी एडवोकेट रामअवध मौर्य ने फुटबाल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत ग्राम सभा फुलमनहा में स्थित रमानाथ उमाशंकर इण्टर कालेज खेल मैदान के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय स्व.देवी शंकर लाल श्रीवास्तव राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल का शुभारंभ राज्य विधि अधिकारी/एडवोकेट हाईकोर्ट रामअवध मौर्य ने किया। श्री मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में खेल का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल कूद से आपसी भाईचारगी को बल मिलता है। श्री मौर्य ने 5100 सौ रुपए का सहयोग भी दिया। आज का मैच छपरा एवं गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें गाजीपुर को शिकस्त देकर छपरा की टीम  विजयी हुई। इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक पटवा डॉ अमर सिंह चौधरी विद्यालय के प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

पुलिसकर्मियों ने दिखाई तत्परता बच गई महिला की जानग्राम प्रधान के सूचना पर रेल ढाला के लिए रवाना हुई डायल हंड्रेड पुलिस, बच गई महिला की जान

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैनपुर निवासी अनीता पत्नी कमलेश शनिवार को सांय घरेलू विवाद को लेकर ट्रेन से कटने के लिए मोगलहां रेल ढाला के मध्य रेल लाइन पर रेल से कटकर आत्म हत्या की नियत से बैठी थी कि ग्राम प्रधान के सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड की पुलिस के तत्परता से महिला को बचा लिया। शनिवार को चैनपुर निवासी अनीता के अपने घरेलू विवाद का मामला इतना बढ गया कि महिला ने ट्रेन से कटकर आत्म हत्या करने मोगलहा रेल ढाला के बगल ट्रैक पर जा पहुंची जिसकी भनक महिला के पति को लग गई जिसने सर्व प्रथम ग्राम प्रधान सूरज उपाध्याय को दिया।प्रधान ने तत्काल डायल हंड्रेड के दारोगा प्रमोद दूबे को सूचना दिया।पुलिस सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंच गई और महिला को सर्व प्रथम रेल ट्रैक से हटवा कर समझा ही रहे थे कि महिला के परिजन भी प्रधान सूरज उपाध्याय के साथ पहुंच गए।जहां महिला को आत्म हत्या करने से बचा लिया।वही दरोगा प्रमोद कुमार दुबे आरक्षी संतोष कुमार चौहान चालक रामबृक्ष ने महिला को उसके परिजनों को सौप दिया।पुलिस के इस नेक कार्य से क्षेत्र में डायल हंड्रेड पुलिस की काफी स...

सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक बृजमनगंज में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज में सुबह 9 बजे से लेकर देर रात 9 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर पुलिस ने रोक लगा दी है। बड़े वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए नगर पंचायत के दोनों छोर पर पुलिस लगी हुई है। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आज से नगर बड़े माल वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। नगर में बड़े वाहनों का प्रवेश केवल रात 9 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक ही होगा। सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक प्रवेश वर्जित है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की पहल पर 15 गौवंशीय पशुओं को भेजा गया मधवलिया

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा गुजरौलिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह की पहल एवं ग्रामीणों के सहयोग से फसलों को क्षति पहुंचा रहे करीब 15 गौवंशीय पशुओं को पकड़ कर गोसदन मधवलिया भेजा गया। इस दौरान ग्राम सभा के सचिव संतोष कुमार हल्का लेखपाल सफाईकर्मी रोजगार सेवक आदि मौजूद रहे।

अधीक्षक समेत 15 स्वास्थकर्मियों को लगा बूस्टर डोजलक्ष्मीपुर सीएचसी पर कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता कोरोना संक्रमण को लेकर लक्ष्मीपुर सीएचसी पर पिछले जनवरी माह में लगे प्रथम वैक्सिनेशन के एक वर्ष बाद बूस्टर डोज सोमवार को लक्ष्मीपुर सीएचसी पर अधीक्षक डा.दिवाकर राय ,डा शास्वतसेन समेत अन्य आधा दर्जन स्वास्थकर्मियों कोरोना बुस्टर डोज लगा।इस संदर्भ में अधीक्षक डा दिवाकर राय ने बताया कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए अब यहां बुस्टर डोज लगेगे।

मदर मरियम ग्लोबल स्कूल की ओर से किया गया गरीबो में कम्बल वितरण

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत मदरमरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां की ओर से गरीबों एवं जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया गया।  मालूम हो कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर मदरमरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां की ओर से गरीबों में कम्बल विरतण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर कैथवलिया में हुआ। विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी एवं निदेशिका डॉ मीना अधमी ने करीब 50 लोगों में कम्बल वितरण किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापिका डॉ गुंजन अरोरा आलोक आदर्श सर्वेश बंदना नीलम शिप्रा सहित ग्राम प्रधान दिनेश त्रिपाठी राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

ब्लाककर्मी के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित हुआ विदाई समारोह में छलके आंसू

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता                                    लक्ष्मीपुर ब्लाक  परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त डाकसेवक मेवालाल श्रीवास्तव को भावभीनी विदाई दी गई। ब्लाककर्मियों ने मेवालाल को अंग वस्त्र, समेत अन्य वस्तु आदि देकर सम्मान पूर्वक विदा किया। बताते चलें कि मेवालाल लगभग 35 वर्ष सेवा करते हुए आज को ब्लाक कार्यालय से डाकसेवको के पद से  3 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए हैं। मेवालाल की कार्यशैली काफी सराहनीय रहा है। इतने दिनों में ही इन्होंने अपनी अमिट छाप हम सब के ऊपर छोड़ा है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। बीडीओ अजय कुमार यादव ने भावुक होकर कहा कि सहकर्मियों से आज तक जो हमें प्यार मिला वह हमेशा याद रहेगा। इस दौरान बीडीओ अजय कुमार यादव, एपीओ आभा दूबे, एडीओ पंचायत प्रमोद यादव, पवन सिंह, विनोद कुमार वर्मा, विवेक कुमार, राजेन्द्र चौधरी, सर्वजीत गुप्ता, संत प्रसाद, रजनीश मिश्रा, रामसजीवन, सुरेश आदि मौजूद रहे हैं।

गुजरात काम करने गए युवक की करेंट से मौत, गांव में मातम

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा टोला बटईडीहा निवासी राजकुमार उर्फ मुन्ना (28)वर्ष रोजी रोजगार के लिए गुजरात में काम कर रहा था। जहां दो दिन पूर्व करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक का शव उसके पैतृक गांव लाया गया। सोमवार को शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिया धरना लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रमुख प्रतिनिधि ने किया समर्थन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन के तहत लक्ष्मीपुर ब्लाक में दस सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना शुक्रवार को दिया। धरना का नेतृत्व ब्लाक अध्यक्ष सरोज जायसवाल ने किया। धरने का समर्थन प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने भी किया।अपने सम्बोधन में कहा कि इनकी मांग जायज है।सरकार को इनकी मांगों को मानना न्याय संगत है।धरना में मानदेय बढ़ोत्तरी सहित विभागीय विसंगतियों को लेकर विगत पांच वर्षों से चला आ रहा है। घोषणाएं कुछ और होती है शासनादेश में कुछ और रहता है।धरने को सम्बोधित करते हुए आ जिला संरक्षक राधेश्याम मौर्या,जिलाध्यक्ष छाया भारती ने कहा कि हमारी एकजुटता ही हमारी शक्ति है। हमारी मांगों को सरकार को माननी होंगी। इस दौरान परवेज आलम, भानु प्रताप शुक्ला, अख्तरजहां, सरोज जायसवाल, यशोदा सिंह,सुगन्धासिंह,राजिया, साक़िरा,रेखा,प्रियंका,शारदा,मीरा जायसवाल,रेहाना,रम्भा सहित दर्जनों कार्यकत्री व सहायिका शामिल रही।

स्मार्टफोन पाकर आशा कार्यकर्ताओं का खिला चेहरा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग और जन-समुदाय के बीच की कड़ी के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। आशा कार्यकर्ताओं के कार्य को और सुगम व पारदर्शी बनाने के लिए शासन द्वारा स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जा रहा है। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पर आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने के लिए स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड नियंत्रण, टीकाकरण आदि कार्यों में किए जा रहे सहयोग के लिए सराहना की। स्मार्टफोन मिलने के बाद आशा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर हर्ष व्याप्त था।डॉ अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरे चरण में स्मार्टफोन उपलब्ध होने पर अन्य आशा कार्यकर्ताओं को जल्द ही वितरित किया जायेगा। इस मौके पर डॉ अरुण गुप्ता, डॉ कविता अग्रवाल, सुदामा यादव , निसार , मनोज कन्नोजिया, आत्मा नंद, आशा अनिता, राजकुमारी, रंजीता, सुमन, सावित्री आदि मौजूद रहे।

ऑलमाइटी में बच्चों के प्रगति रिपोर्ट से रूबरू हुए अभिभावक

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज अंतर्गत ऑलमाइटी प्राइमरी एवं ऑलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज में शिक्षक अभिभावक सभा का आयोजन कर छात्र छात्राओं के अर्धवार्षिक परीक्षा का अंक पत्र वितरित किया गया। रविवार को विद्यालय में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का अंक पत्र वितरित किया गया। बच्चों के प्रगति रिपोर्ट से अभिभावक गण रूबरू हुए। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि बच्चों के शैक्षणिक विकास से जुड़ी बातें स्कूल आने पर ही पता चलती हैं। इस लिए अभिभावकों को पीटीएम में अवश्य आना चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य सुनील कुमार ईश्वरचंद चौरसिया शबी अहमद अंगद प्रसाद पीएस चौहान एमए लारी श्रवण कुमार मुकेश मिश्र रियाज अहमद अभिषेक कुमार रामपाल यादव आराधना गिरी हमीदा बेगम अम्बरीष चौहान बलराम यादव एमए सिद्दीकी सिमरन सिद्दीकी रमेश चौहान सीताराम चौहान विनय पाण्डेय आदि शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।

ऑलमाइटी की छात्रा रेनू चौधरी एवं उम्मे कुलसुम खान इंस्पायर आवर्ड के लिए चयनित

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अन्तर्ग नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित ऑलमाइटी इंटरमीडिएट पब्लिक स्कूल की दो छात्राएं प्रदेश स्तरीय इंस्पायर आवर्ड के लिए चयनित हुई हैं। दोनों छात्राओं के इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।  कक्षा 10 की छात्रा उम्मे कुलसुम खान एवं कक्षा 11 की छात्रा रेनू चौधरी का चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर आवर्ड के लिए हुआ है। यह उपलब्धि रसायन विज्ञान प्रवक्ता पीएस चौहान एवं मोहम्मद अशफाक के मार्गदर्शन में छात्राओं ने हासिल की है। विद्यालय के प्रबंधक ने खुशी का इजहार करते हुए दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी विद्यालय के चार छात्रों का स्टेट लेवल तक चयन हो चुका है। उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि इस वर्ष विद्यालय की यह दोनों होनहार छात्राएं नेशनल लेवल जरूर पहुंचेंगी।

बगैर हेलमेट वाहन चलाने को पुलिस ने खिलाई कसमें

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज पुलिस ने बैगर हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों को नशीहत देते हुए बाइक चलाते समय सदैव हेलमेट लगाने की कसमें भी खिलाई। बीते शनिवार को थाने के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय,उपनिरीक्षक उमाकांत सरोज,उपनिरीक्षक अश्वनी मौर्य मय हमराही सड़क पर उतर वाहन चालकों को यातायात नियमो का पाठ पढ़ाया। नगर के मुख्य चौराहे सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंच चेकिंग की। इस दौरान जो भी बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते मिले उन्हें रोकर कर नशीहत देते हुए हेलमेट लगाने की कसमें खिलाई। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वालों को जागरूक करने के साथ साथ नशीहत भी दी गई है। आज के बाद बगैर हेलमेट के वाहन चलाते हुए जो भी पाए जाएंगे उन्हें बख्सा नही जाएगा।