संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज पुलिस ने बैगर हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों को नशीहत देते हुए बाइक चलाते समय सदैव हेलमेट लगाने की कसमें भी खिलाई।
बीते शनिवार को थाने के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय,उपनिरीक्षक उमाकांत सरोज,उपनिरीक्षक अश्वनी मौर्य मय हमराही सड़क पर उतर वाहन चालकों को यातायात नियमो का पाठ पढ़ाया। नगर के मुख्य चौराहे सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंच चेकिंग की। इस दौरान जो भी बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते मिले उन्हें रोकर कर नशीहत देते हुए हेलमेट लगाने की कसमें खिलाई। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वालों को जागरूक करने के साथ साथ नशीहत भी दी गई है। आज के बाद बगैर हेलमेट के वाहन चलाते हुए जो भी पाए जाएंगे उन्हें बख्सा नही जाएगा।
Comments
Post a Comment