आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिया धरना लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रमुख प्रतिनिधि ने किया समर्थन
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन के तहत लक्ष्मीपुर ब्लाक में दस सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना शुक्रवार को दिया। धरना का नेतृत्व ब्लाक अध्यक्ष सरोज जायसवाल ने किया। धरने का समर्थन प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने भी किया।अपने सम्बोधन में कहा कि इनकी मांग जायज है।सरकार को इनकी मांगों को मानना न्याय संगत है।धरना में मानदेय बढ़ोत्तरी सहित विभागीय विसंगतियों को लेकर विगत पांच वर्षों से चला आ रहा है। घोषणाएं कुछ और होती है शासनादेश में कुछ और रहता है।धरने को सम्बोधित करते हुए आ जिला संरक्षक राधेश्याम मौर्या,जिलाध्यक्ष छाया भारती ने कहा कि हमारी एकजुटता ही हमारी शक्ति है। हमारी मांगों को सरकार को माननी होंगी। इस दौरान परवेज आलम, भानु प्रताप शुक्ला, अख्तरजहां, सरोज जायसवाल, यशोदा सिंह,सुगन्धासिंह,राजिया, साक़िरा,रेखा,प्रियंका,शारदा,मीरा जायसवाल,रेहाना,रम्भा सहित दर्जनों कार्यकत्री व सहायिका शामिल रही।
Comments
Post a Comment