संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत ग्राम सभा फुलमनहा में स्थित रमानाथ उमाशंकर इण्टर कालेज खेल मैदान के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय स्व.देवी शंकर लाल श्रीवास्तव राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल का शुभारंभ राज्य विधि अधिकारी/एडवोकेट हाईकोर्ट रामअवध मौर्य ने किया। श्री मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में खेल का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल कूद से आपसी भाईचारगी को बल मिलता है। श्री मौर्य ने 5100 सौ रुपए का सहयोग भी दिया। आज का मैच छपरा एवं गाजीपुर के बीच खेला गया। जिसमें गाजीपुर को शिकस्त देकर छपरा की टीम विजयी हुई। इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक पटवा डॉ अमर सिंह चौधरी विद्यालय के प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment