पुलिसकर्मियों ने दिखाई तत्परता बच गई महिला की जानग्राम प्रधान के सूचना पर रेल ढाला के लिए रवाना हुई डायल हंड्रेड पुलिस, बच गई महिला की जान
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैनपुर निवासी अनीता पत्नी कमलेश शनिवार को सांय घरेलू विवाद को लेकर ट्रेन से कटने के लिए मोगलहां रेल ढाला के मध्य रेल लाइन पर रेल से कटकर आत्म हत्या की नियत से बैठी थी कि ग्राम प्रधान के सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड की पुलिस के तत्परता से महिला को बचा लिया।
शनिवार को चैनपुर निवासी अनीता के अपने घरेलू विवाद का मामला इतना बढ गया कि महिला ने ट्रेन से कटकर आत्म हत्या करने मोगलहा रेल ढाला के बगल ट्रैक पर जा पहुंची जिसकी भनक महिला के पति को लग गई जिसने सर्व प्रथम ग्राम प्रधान सूरज उपाध्याय को दिया।प्रधान ने तत्काल डायल हंड्रेड के दारोगा प्रमोद दूबे को सूचना दिया।पुलिस सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंच गई और महिला को सर्व प्रथम रेल ट्रैक से हटवा कर समझा ही रहे थे कि महिला के परिजन भी प्रधान सूरज उपाध्याय के साथ पहुंच गए।जहां महिला को आत्म हत्या करने से बचा लिया।वही दरोगा प्रमोद कुमार दुबे आरक्षी संतोष कुमार चौहान चालक रामबृक्ष ने महिला को उसके परिजनों को सौप दिया।पुलिस के इस नेक कार्य से क्षेत्र में डायल हंड्रेड पुलिस की काफी सराहना हो रही है।
Comments
Post a Comment