संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज अंतर्गत ऑलमाइटी प्राइमरी एवं ऑलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज में शिक्षक अभिभावक सभा का आयोजन कर छात्र छात्राओं के अर्धवार्षिक परीक्षा का अंक पत्र वितरित किया गया।
रविवार को विद्यालय में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का अंक पत्र वितरित किया गया। बच्चों के प्रगति रिपोर्ट से अभिभावक गण रूबरू हुए। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि बच्चों के शैक्षणिक विकास से जुड़ी बातें स्कूल आने पर ही पता चलती हैं। इस लिए अभिभावकों को पीटीएम में अवश्य आना चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य सुनील कुमार ईश्वरचंद चौरसिया शबी अहमद अंगद प्रसाद पीएस चौहान एमए लारी श्रवण कुमार मुकेश मिश्र रियाज अहमद अभिषेक कुमार रामपाल यादव आराधना गिरी हमीदा बेगम अम्बरीष चौहान बलराम यादव एमए सिद्दीकी सिमरन सिद्दीकी रमेश चौहान सीताराम चौहान विनय पाण्डेय आदि शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment