संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अन्तर्गग महात्मा गांधी इण्टर कालेज बृजमनगंज के प्रधानाचार्य डॉ रामावतार को एनसीसी डायरेक्टर जनरल के निर्देश पर लेफ्टिनेंट बनाया गया है। कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अखिलेश मिश्र एवं जीआरडी कमांडर ब्रिगेडियर पंकज सिंह द्वारा डॉ रामअवतार के कंधों पर स्टार एवं बैज लगाया गया। डॉ राम अवतार को एनसीसी लेफ्टिनेंट बनाए जाने से र.उ.ई.कालेज फुलमनहा के प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह जीवन ज्योति कन्या इण्टर कालेज मीरपुर के प्रधानाचार्य सब्बीर अहमद सीके कैरियर एकेडमी के प्रबंधक सुहेल अहमद धर्मात्मा रामबरन राकेश संजय महेंद्र रमाशंकर करुणेश मणि सत्यप्रकाश परशुराम नरसिंह आदि ने बधाई दी है।
Comments
Post a Comment