संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना बृजमनगंज पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर 200 कुंतल लहन नष्ट कर 10 भट्ठियों को तोड़ते हुए 50 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है।
इस मामले में एसओ देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब की विक्री/निष्कर्षण एवं उपकरण के सम्बंध में क्षेत्र के सोमनजोत मुड़ेरियापुर परगापुर हथिगढ़वा एवं लोढ़पुरवां में छापेमारी की गई। इस कार्यवाही में 200 कुंतल लहन नष्ट किया गया। 10 भट्ठियां तोड़ी गई। करीब 50 लीटर कच्ची शराब बरामद हुआ है। अग्रिम कार्यवाही में पुलिस लगी हुई है।
Comments
Post a Comment