लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
मरकजी जमीयत उलेमा हिन्द के सचिव मौलाना मोहम्मद अखलद को शनिवार को पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव द्वारा फोन कर तत्काल लखनऊ बुलाया गया और रविवार को समाजवादी अल्पसंख्यक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी ने उनको प्रदेश सचिव मनोनित कर दिया। मौलाना मोहम्मद अखलद मुस्लिमों की सबसे बडी शैक्षणिक संस्था सहारनपुर के दारूल उलूम देवबन्द से मौलाना भी है और उनका परिवार मुस्लिमों के सबसे बडे धार्मिक संस्था मरकजी जमीयत उलेमा हिन्द के प्रमुख भी है। इस परिवार का पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित देश के हर जनपदों में सैकडों कार्यकर्ता व जमीनी स्तर पर मुस्लिम समाज में पकड भी है। सपा ज्वाईन करते ही पार्टा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई सीटों पर इनके कार्यक्रम भी तय कर दिये और पार्टी को मजबूत करने की अपील भी की। मौलाना मोहम्मद अखलद ने बताया कि अखिलेश यादव ने उनसे मुस्लिम समाज के सुरक्षा और सम्मान का वादा किया है और सरकार बनने पर जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं भी चलाने की बात कही है। श्री अखलद ने कहा कि अब हम सब मिलकर प्रदेश से फिरका परस्त ताकतों को रोकेंगे और प्रदेश में धर्मनिरपेक्षता व समाजवाद को मजबूत कर समतामूलक समाज की स्थापना करेंगे। उनके मनोनयन पर सपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नन्दा,पूर्व राज्य मन्त्री निसार अहमद,दिल्ली सपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद जमा,पूर्व सांसद अखिलेश सिंह,पूर्व विधायक मुन्ना सिंह,पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय,डा.राजेश यादव,एजाज खान,जिला पंचायत सदस्य जमीउल्लाह,ग्राम प्रधान मकसूद आलम खान,ग्राम प्रधान नौशाद अली,ग्राम प्रधान सुग्रीम यादव,प्रधान अशोक यादव,प्रधान परदेशी यादव,साबिर अख्तर,मोहम्मद शकील,अन्सारूल हक, सहित सैकडों लोगों ने बधाई दी है।
Comments
Post a Comment