संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
मंगलवार को क्षेत्र के सैयद अहमद खान जनता इण्टर कालेज बहदुरी में मतदान के प्रति जागरूकता के साथ साथ रंगोली चित्रकला निबंध भाषण आदि के कार्यक्रम भी हुए। जिसमे प्रधानाचार्य ओबैदुल्लाह खान ने टॉपरों को पुरस्कृत किया। इसी क्रम में मदरमरियम गोबल स्कूल खरहरवां में मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान प्रबंधक समीर अधमी निदेशिका डॉ मीना अधमी आदि रहे। इसी क्रम में केन फॉउंट एकेडमी रुदलापुर,मोती प्रसाद चौधरी महाविद्यालय बरमपुर कुटी,ऑलमाइटी इंटर एवं पीजी कजेज बृजमनगंज,लार्ड कृष्णा इण्टर एवं पीजी कालेज बृजमनगंज,राइजिंग इण्टर कालेज बंगला चौराहा,राजीवगांधी मेमोरियल पीजी कालेज लेहड़ा,सरस्वती देवी बालिका महाविद्यालय बृजमनगंज,सीके कैरियर अकेडमी कलवारगढ़,जीवन ज्योति कन्या इण्टर कालेज मीरपुर,एनएन पब्लिक इण्टर कालेज दुबौलिया लेहड़ा,जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल घोड़नामपुर,एसएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बेलौही आदि स्कूलों में मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान के लिए जागरूक किया गया।
Comments
Post a Comment