रानीपुर से सुधाकर मिश्र
26जनवरी गणतंत्र के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय योगी सेना द्धारा एक सांस्कृतिक क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि हरिकेश चन्द पाठक को माल्यार्पण योगी सेना युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोनू प्रजापति, आर एन वर्मा जिलाध्यक्ष गया प्रजापति, ने किया सभा का संचालन चन्द्र प्रकाश मिश्रा ने किया योगी सेना का एक उद्देश्य की कोरोना काल में समाज के लोगों को जो पत्रकारों व समाजसेवी द्धारा अभूतपूर्व सहयोग दिये जाने पर उन पत्रकार व समाजसेवी को योगी सेना द्धारा पत्रकार व समाजसेवी को माल्यार्पण और बैच लगाकर सम्मानित किया गया और पत्रकार बन्धुओं को कोरोना सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।पत्रकार श्रीनारायण गुप्ता ,हरिनारायण यादव,इबरार अहमद,सुरज मद्धेशिया,नदीम अहमद,लगभग बीस पत्रकारों को सम्मानित किया गया
Comments
Post a Comment