लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग और जन-समुदाय के बीच की कड़ी के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। आशा कार्यकर्ताओं के कार्य को और सुगम व पारदर्शी बनाने के लिए शासन द्वारा स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जा रहा है। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पर आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने के लिए स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड नियंत्रण, टीकाकरण आदि कार्यों में किए जा रहे सहयोग के लिए सराहना की। स्मार्टफोन मिलने के बाद आशा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर हर्ष व्याप्त था।डॉ अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरे चरण में स्मार्टफोन उपलब्ध होने पर अन्य आशा कार्यकर्ताओं को जल्द ही वितरित किया जायेगा। इस मौके पर डॉ अरुण गुप्ता, डॉ कविता अग्रवाल, सुदामा यादव , निसार , मनोज कन्नोजिया, आत्मा नंद, आशा अनिता, राजकुमारी, रंजीता, सुमन, सावित्री आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment