संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत मदरमरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां की ओर से गरीबों एवं जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया गया।
मालूम हो कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर मदरमरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां की ओर से गरीबों में कम्बल विरतण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर कैथवलिया में हुआ। विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी एवं निदेशिका डॉ मीना अधमी ने करीब 50 लोगों में कम्बल वितरण किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापिका डॉ गुंजन अरोरा आलोक आदर्श सर्वेश बंदना नीलम शिप्रा सहित ग्राम प्रधान दिनेश त्रिपाठी राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment