लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त डाकसेवक मेवालाल श्रीवास्तव को भावभीनी विदाई दी गई। ब्लाककर्मियों ने मेवालाल को अंग वस्त्र, समेत अन्य वस्तु आदि देकर सम्मान पूर्वक विदा किया। बताते चलें कि मेवालाल लगभग 35 वर्ष सेवा करते हुए आज को ब्लाक कार्यालय से डाकसेवको के पद से 3 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए हैं। मेवालाल की कार्यशैली काफी सराहनीय रहा है। इतने दिनों में ही इन्होंने अपनी अमिट छाप हम सब के ऊपर छोड़ा है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। बीडीओ अजय कुमार यादव ने भावुक होकर कहा कि सहकर्मियों से आज तक जो हमें प्यार मिला वह हमेशा याद रहेगा। इस दौरान बीडीओ अजय कुमार यादव, एपीओ आभा दूबे, एडीओ पंचायत प्रमोद यादव, पवन सिंह, विनोद कुमार वर्मा, विवेक कुमार, राजेन्द्र चौधरी, सर्वजीत गुप्ता, संत प्रसाद, रजनीश मिश्रा, रामसजीवन, सुरेश आदि मौजूद रहे हैं।
Comments
Post a Comment