संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अन्तर्ग नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित ऑलमाइटी इंटरमीडिएट पब्लिक स्कूल की दो छात्राएं प्रदेश स्तरीय इंस्पायर आवर्ड के लिए चयनित हुई हैं। दोनों छात्राओं के इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
कक्षा 10 की छात्रा उम्मे कुलसुम खान एवं कक्षा 11 की छात्रा रेनू चौधरी का चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर आवर्ड के लिए हुआ है। यह उपलब्धि रसायन विज्ञान प्रवक्ता पीएस चौहान एवं मोहम्मद अशफाक के मार्गदर्शन में छात्राओं ने हासिल की है। विद्यालय के प्रबंधक ने खुशी का इजहार करते हुए दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी विद्यालय के चार छात्रों का स्टेट लेवल तक चयन हो चुका है। उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि इस वर्ष विद्यालय की यह दोनों होनहार छात्राएं नेशनल लेवल जरूर पहुंचेंगी।
Comments
Post a Comment