Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

भोजपुरी अभिनेता व अभिनेत्री ने ठुमका लगा बसपा के पक्ष में मांगा समर्थन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल व भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने नौतनवां विधानसभा के लक्ष्मीपुर पैसिया ललाइन स्थित राजीव गांधी शिक्षा महा विद्यालय ,अड्डा बाजार महात्मा बुद्ध इंटर कालेज व नौतनवां में बसपा प्रत्याशी अमन मणि त्रिपाठी के पक्ष में भोजपुरी गाना गाकर समर्थन का अपील किया। सोमवार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में ललाइन पैसिया में पहुंते ही भारी जन शैलाब को देखकर गदगद दिखे सर्व प्रथम सरस्वती बंदना के पश्चात बसपा प्रत्याशी अमन मणि त्रिपाठी का बखान कर उनके पक्ष में मतदान करने लिए गाना के माध्यम से अपील किया।साथ ही भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल व अभिनेत्री अक्षरा ने खुली गाड़ी से रोड शो करते हुए पैसिया से लक्ष्मीपुर बेलवा भैसहिया होते हुए अडडा पहुची।

डीसीएम की चपेट में आने दो मासूम की मौत,मातम

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता कोल्हुई थाना क्षेत्र के बकैनियहा-धोबहवा पुल के सनिकट लक्ष्मीपुर की तरफ तेज गति से मुर्गी दाना लेकर आ रही डीसीएम ने दो मासूम को रौंदा दिया। एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे घायल बालक को लक्ष्मीपुर सीएचसी लाते समय रास्ते में मौत हो गई। रविवार को दोपहर कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़हरा शिवनाथ के सन्नी (5)वर्ष पुत्र कन्हई एवं कृष्णा (8)वर्ष पुत्र बबलू विश्वकर्मा अपने दुकान के लिए कचरी व विस्कुट आदि क्रय करने गए थे। दुकान का समान खरीदकर लौट रहे थे तभी सामने से मुर्गी दाना लादकर जा रही तेज गति से डीसीएम ने सामने से आ रहे दोनो मासूमों को बुरी तरह रौंद दिया।जिसमें सन्नी की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरे मासूम कृष्णा को घायलावस्था में बाइक से सीएचसी ला रहे थे जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। सीएचसी लक्ष्मीपुर में चिकित्सक डा.धीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि बालक मृतवस्था में सीएचसी में आया है।वही दो मासूमों के मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सपा-भाजपा ने सभी वर्गों को छला,बाबू सिंह कुसवाहा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता -हमारी सरकार बनाये सभी तबकों का होगा भला-वारिस पठान जन अधिकार पार्टी व भागीदार परिवर्तन मोर्चा के चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी बाबू सिंह कुशवाहा ,एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिश पठान ने रविवार को बुद्ध इंटर मीडिएट कालेज के परिसर में कहा कि भाजपा, सपा,बसपा, कांग्रेस विकास का ढ़ोग रचते हैं। इनके शासनकाल में अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, दलितों, शोषितों के हक-हकूक की लड़ाई नहीं लड़ी। सिर्फ दिखावा करके सबको चलने का काम किया है। मोदी-योगी की सरकार ने किसानों, महिलाओं व बेरोजगारों को छलने का काम किया है। सपा, बसपा, कांग्रेस  सिर्फ मुस्लिमों को छला है। भाजपा व उद्योगपतियों व पूंजीपतियों को लाभ दिया है।अब हम इनके बहकावे में न आते।एकजुट होकर हमारे गठबंधन को मतदान कर सरकार बनाये। भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी यहीं के हैं और वे हमेशा लोगों के दुख-सुख में खड़े रहेंगे। कोरोना काल में सरकार की लापरवाही का आलम यह रहा कि लाशें, नदियों में तैरती मिली और उनका अंतिम संस्कार तक नहीं हो पाया। छुट्टा पशुओं के मुद्दे पर किया व्...

सरकार के उपलब्धियों का किया बखान, मांगा समर्थन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता स्थानीय कस्बा स्थित एक मैरेज हाल में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। श्री शुक्ल ने  आमजन के बीच सरकारी योजनाओं से रूबरू कराकर अपने-अपने बूथ पर अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील की।  श्री शुक्ल ने कहा कि सपा, बसपा मात्र दिखावा करती है। लेकिन मोदी व योगी सरकार सभी वर्ग का ध्यान रखते हुए सबका विकास किया है। भाजपा सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी है। जो किसानों के 36 हजार करोड़ कर्ज माफ व गन्ना के बकाये बिल का भुगतान कराकर किसानों का आंसू पोंछने का कार्य किया। 24 घंटे बिजली बिल, नि:शुल्क राशन वितरण, आवास आदि जन कल्याणकारी योजनाओं को बखान किया। बैठक को वरिष्ठ भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक एवं जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल ने भी संबोधित किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री चन्द्र प्रकाश मिश्र ने किया। इस दौरान किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति स...

ससुराल में सागौन के पेंड पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा शिवपुर अदरौना निवासी झीनक पुत्र सोहन उम्र करीब 26 वर्ष नामक युवक का शव शुक्रवार की भोर में उसके ससुराल गांव ग्राम सभा विशुनपुर अदरौना टोला अमूरतहनिया के पास बगीचे में एक सागौन के पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ देखा गया। जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे। लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंग एवं चौकी इंचार्ज लेहड़ा डीके पाण्डेय मय हमराही तत्काल मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक विभाग की टीम ने प्रत्येक विंदु पर जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि मृतक अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ ससुराल में ही रहता था। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि झीनक पुत्र सोहन निवासी शिवपुर अदरौना नामक युवक का शव ग्राम सभा विशुनपुर अदरौना टोला अमूरतहनिया के समीप एक बगीचे में सागौन के पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ बरामद हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है। फिलहाल मामला हत्या व आत्महत्या क...

ग्राम प्रधान प्रतिनधि सोनू सिंह ने रामलीला मंचन का किया शुभारंभ

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा गुजरौलिया मे चल रहे श्री श्री विष्णु महायज्ञ में दूसरे दिन के रामलीला मंचन का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह ने किया। मालूम हो कि ग्राम सभा गुजरौलिया मे श्री श्री विष्णु महायज्ञ बीते दिनों से चल रहा है। यज्ञ में रात को रामलीला का मंचन भी हो रहा है। जिसमे दूसरे दिन के रामलीला मंचन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

गाजे बाजे के साथ निकला भब्य कलश यात्रा

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर में नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ गाजे बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा के साथ हुआ।जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर भैंसहवा समरधीरा चौराहा रघुनाथपुर होते हुए रोहिणी नदी के अमाहवा घाट पर पहुंच कर कलश भर कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा।यज्ञ का समापन एक मार्च को होगा। इस अवसर पर यज्ञ आयोजक पंडित गिरजेश शास्त्री प्रवचन कर्ता भागवत भूषण पण्डित चतुरानन मणि त्रिपाठी शैलेश शुक्ला ग्राम प्रधान सन्तोष कुमार उमेश यादव अरविंद यादव चन्द्रकेश यादव लोकेश विकास निक्कू रिंकू राकेश यादव दिली प यादव रामशंकर जायसवाल सहितभारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

बाइक की ठोकर से छात्र घयाल,हालत गम्भीर

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अन्तर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के लेदवा चौराहा निवासी आदित्य उम्र करीब 10 वर्ष बुद्धवार को विद्यालय से पढ़ाई कर घर वापस जा रहा था। इसी दौरान बेला चौराहे पर एक बाइक की चपेट में आ गया। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे। और इलाज हेतु जनपद सिद्धार्थनर ले गए। जहां पर छात्र का इलाज चल रहा है। और हालत गम्भीर बताई जा रही है।

सरसों के डंठल मे मिला अज्ञात नवजात शिशु का सिर कटा शव,पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत बुद्धवार की सुबह करीब 10 बजे ग्राम सभा हरैया मौलाही अंतर्गत स्थित सरसों की खेत मे एक अज्ञात नवजात शिशु शव देखा गया। बताया जाता है कि शिशु का सिर कटा हुआ था। और शव खेत मे सरसों की डंठल से ढका हुआ था। लोगों ने मामले की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाई में पुलिस लगी हुई है।

मार पीट में घयाल युवक की मौत,मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा करमहा टोला जुनरबी में मार पीट में घयाल युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में है।  बताया जाता है कि बीते रविवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मार पीट हो गई। इस घटना में जोगेंद्र उम्र करीब 30 वर्ष घयाल हो गए। जिन्हें लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले गए। और प्राथमिक इलाज के बाद देर रात में वापस घर ले आए। इसी दौरान सोमवार की भोर करीब 4 बजे जोगेंद्र की मौत हो गई। इस मामले में घटना की जानकारी होते ही थाने पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि जुनरबी में जमीनी विवाद को लेकर हुई मार पीट में घयाल जोगेंद्र गौड़ नामक युवक की मौत हो गई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मृतक के भाई बलिन्दर की तहरीर पर आरोपित संदीप सर्बजीत एवं सोनमती सहित तीन लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। अग्रिम कार्यवाही में पुलिस लगी हुई है।

थाना बृजमनगंज के टिकौली स्थित हनुमान मन्दिर में चोरी,पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा मिश्रौलिया टोला टिकौली स्थित हनुमान मंदिर में बीती रात चोरी होने का मामला प्रकाश में है। बताया जाता है कि मंदिर के पुजारी रामनरेश नित्य की भांति रविवार की सुबह पूजा पाठ करने जब मन्दिर पहुंचे तो मंजर देख दंग रह गए। दान पेटिका शंक घण्टे एवं पीतल के तमाम पात्र गायब थे। उन्होंने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताता कि मामला संज्ञान में है। पुलिस जांच में लगी हुई है। घटना की जानकारी होते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतरजीत मौके पर पहुंचे। और जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है।

आशा कार्यकर्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायान गुप्ता समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत चैनपुर में तैनात आशा कार्यकर्ता इन्द्रा देवी के आकस्मिक निधन पर शुक्रवार को सीएचसी लक्ष्मीपुर परिसर में आशा संघ की अध्यक्ष सुमन पाण्डेय की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। डॉ अरुण गुप्ता ने बताया कि इन्द्रा देवी एक कर्मठ आशा कार्यकर्ता थी। शोक सभा में डॉ अतुल श्रीवास्तव, डॉ कविता अग्रवाल, रामकृष्ण जायसवाल, निसार अहमद, आत्मा, सन्दीप, आशा कार्यकर्ता माला शाही, माया देवी, चित्रकान्ति, कीर्ति शुक्ला, ममता उपाध्याय, अनिता देवी, सरिता मोर्या, सुनीता देवी, पूनम, गुड़िया देवी, सुप्रिया मिश्रा आदि शामिल थीं।

बसपा प्रत्याशी बनाए जाने से खफा निधि शुक्ला पिस्टल लेकर मायावती के बंगले के सामने बैठी,पुलिस दबोचा

श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट --------------------------------- उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के बगले के सामने चर्चित कवित्री स्व मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला जनपद महाराजगंज के नौतनवा विधान सभा अमन मणि त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाए जाने खफा होकर निधि शुक्ला पिस्टल लेकर के घूम रही है।यह इतिहास में पहली बार होगा जब एक महिला एक पूर्व मुख्यमंत्री महिला को कही जान से मारने के लिए पिस्टल लेकर तो नही के घूम रही है डीजीपी उत्तर प्रदेश  और चुनाव आयोग को चाहिए कि इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की कराए पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती और विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी की सुरक्षा बढ़ाई जाना आवश्यक हो गया है।वही सबसे बड़ा सवाल अब यह खड़ा होता है कि हाई सिक्योर्टी क्षेत्र में कैसे अशलहा लेकर निधि शुक्ला पहुंची जहां उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था पर आए दिन सरकार अपराधियो व माफियाओ पर बुलडोजर चलने प्रेदेश छोड़कर जाने की बार करती है।ऐसे में महिला का अशलहा लेकर मायावती के बंगले के पास पकड़ा जाना कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है।

लेदवा चौराहे पर दो दुकान में भीषण चोरी,पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत लेदवा चौराहे पर बीती रात ताला तोड़कर दो दुकानों में भीषण चोरी होने का मामला प्रकाश में है। घटना संज्ञान में आते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात क्षेत्र के लेदवा चौराहे पर मोहन के किराने की दुकान एवं विकास कुमार के बेकर्स की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात द्वारा करीब 78 हजार कैश समेत तमाम कीमती किराने के सामग्रियों की चोरी कर ली गई है। बताया जाता है चोर उक्त दोनों दुकानों में चोरी करने के बाद एक तीसरी दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों की नींद खुल गई। अपने को घिरता देख चोर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मोहन एवं विकास द्वारा चोरी के घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दे दी गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिस जांच में लगी हुई है।

सपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए तपसी निसाद

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज के विधान सभा फरेंदा में समाजवादी पार्टी के नेता तपसी निसाद ने सपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। मंगलवार को कस्बे के स्टेशन रोड पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।  इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए ही हम सपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है। श्री निसाद को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय सिंह एडवोकेट शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव राम निवास चौवे महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रेनू गुप्ता शशिकांत जायसवाल राहुल यादव रिजवान अहमद महेश जायसवाल संतोष जायसवाल फौजदार प्रसाद पीर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

मानक से अधिक वाहन लेकर चलने पर बसपा प्रत्याशी अमन मणि त्रिपाठी पर मुकदमा दर्ज

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को मानक से अधिक वाहन लेकर चलने के कारण बसपा प्रत्याशी अमन त्रिपाठी के उपर आदर्श आचार संहिता के उलंघन पर पुरंदरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अमन त्रिपाठी के उपर मानक से अधिक गाड़ियो का काफिला लेकर नौतनवा विधान सभा में प्रवेश करने पर  निगरानी समिति के सेक्टर म जिस्ट्रेट महराजगंज के तहरीर पर पुरंदरपुर प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय ने आदर्श आचार संहिता के उलंघन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय ने बताया कि मानक से अधिक वाहन लेकर चलने व आदर्श आचार संहिता का उलंघन पाया गया है।

बसपा ने अमन मणि त्रिपाठी को बनाया नौतनवा से प्रत्याशी,बढी चूनावी सरगर्मी

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को नौतनवा विधान सभा के बसपा प्रत्याशी की घोषणा कर दिया।जहा इस सीट पर काफी दिनो से नजरे टिकी रही वही सोमवार को नौतनवा के निर्दल विधायक अमन मणि को अपना प्रयाशी बनाया है।वही पार्टियो ने अपने प्रत्याशिओ की घोषणा कर दिया। जिसकी सूचना जिला अध्यक्ष नारद राव ने दिया।पहले निषाद पार्टी के विराम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के आदेश‌ पर आज को अमन मणि त्रिपाठी का औपचा रिक घोषणा कर दिया गया

लंबी काफिला पड़ा महगा आचार संहिता के उलंघन में निषाद पार्टी प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी पर मुकदमा दर्ज

ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को लंबा काफिला लेकर चलना पहले दिन ही महगा पड़ गया।जहा निषाद पार्टी प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के उपर आदर्श आचार संहिता के उलंघन पर पुरंदरपुर  पुलिस से मुकदमा दर्ज हो गया। सोमवार को भाजपा समर्थित निषाद पार्टी प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी के उपर पहले दिन ही काफी लंबा गाड़ियो का काफिला महगा  पड़ गया।जहा प्रयाशी के उपर नौतनवा विधान सभा में प्रवेश करने पर स्थाई निगरानी समिति के तहरीर पर पुरंदरपुर प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राय ने आदर्श आचार संहिता के उलंघन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राय ने बताया कि मानक से अधिक वाहन लेकर चलने व आदर्श आचार संहिता का उलंघन पाया गया है।

विकास खण्ड बृजमनगंज के विभिन्न स्कूलों में मनाया गया बसन्त पंचमी

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र में बसंत पंचमी की धूम चहुं ओर रही।  मदरमरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां,केन फॉउंट एकेडमी रुदलापुर,एसएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बेलौही,राजीवगांधी मेमोरियल पीजी कालेज लेहड़ा,सरस्वती देवी बालिका महाविद्यालय बृजमनगंज,सीके कैरियर अकेडमी कलवारगढ़, ऑलमाइटी इण्टर एवं पीजी कालेज बृजमनगंज,लार्ड कृष्णा इण्टर एवं पीजी कालेज भगतपुर बृजमनगंज,जीवन ज्योति कन्या इण्टर कालेज मीरपुर,राइजिंग इण्टर कालेज बंगला चौराहा,मोती प्रसाद चौधरी महाविद्यालय बरमपुर कुटी,सैय्यद अहमद जनता इण्टर कालेज बहदुरी,एनएन पब्लिक स्कूल लेहड़ा दुबौलिया,एमजी इण्टर कालेज बृजमनगंज,मॉडर्न लिटिल फ्लावर एकेडमी बहदुरी,र.उ.ई.कालेज फुलमहा में  बसंत पंचमी धूम धाम से मनाया गया।

पत्रकारिता जगत से राजनीति में उतरे हरिकेश चंद्र पाठक का नया आगाज : राष्ट्रवाद की हिमायत करते हुए भाजपा में शामिल

लखनऊ से श्रीनरायन गुप्ता भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष (सदस्यता) डा.  लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सदस्यता ग्रहण कराई  पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब दो दशकों से महराजगंज निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले हरिकेश चंद्र पाठक ने राष्ट्रवाद का हिमायत करते हुए अपने राजनीतिक पारी का शानदार आगाज करते हुए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। भाजपा प्रदेश मुख्यालय लखनऊ पर शुक्रवार को एक शानदार समारोह में केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह व पूर्व केंद्रीय मंत्री आर पी एन सिंह की मौजूदगी में सदस्यता समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने श्री पाठक को भाजपा का अंगवस्त्र पहना कर सदस्यता ग्रहण कराया।  इस अवसर पर डॉ बाजपेयी ने कहा कि हरिकेश चंद्र पाठक के भाजपा में सम्मिलित होने पर महराजगंज में भाजपा को नई ऊर्जा मिलेगी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पाठक के भाजपा में सम्मिलित होने क...

तेज हवाओं ने मचाई तबाही,कई पेंड एवं विद्युत पोल जमीदोंज-फसलें भी प्रभावित।

संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय  जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र में बीती रात तूफानी हवाओं के साथ झमाझम हुई बरसात ने जमकर तबाही मचाई है। बृजमनगंज कोल्हुई मार्ग पर गोपालपुर के पास एक आम एवं एक यूकेलिप्टस के वृक्ष जमीदोंज हो गए। ऐसे में आवागमन काफी देर तक बाधित रहा। बताया जाता है क्षेत्र में अन्य जगहों पर भी कई एक वृक्ष हवाओं के झोंके से जमीदोंज हुए हैं। ग्राम सभा गुजरौलिया के टोला बरईपुर में लगा ट्रांसफार्मर पोल सहित टूट कर जमीन पर गिर गया है। गांव में आपूर्ति बाधित हो गई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह ने विद्युत विभाग से उक्त पोल एवं ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द ठीक आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। तूफानी हवाओं के साथ जमकर हुई बरसात का असर फसलों पर भी पड़ा है। दलहन तिलहन के साथ गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है।