संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज अंतर्गत विकास खण्ड बृजमनगंज क्षेत्र में बीती रात तूफानी हवाओं के साथ झमाझम हुई बरसात ने जमकर तबाही मचाई है। बृजमनगंज कोल्हुई मार्ग पर गोपालपुर के पास एक आम एवं एक यूकेलिप्टस के वृक्ष जमीदोंज हो गए। ऐसे में आवागमन काफी देर तक बाधित रहा। बताया जाता है क्षेत्र में अन्य जगहों पर भी कई एक वृक्ष हवाओं के झोंके से जमीदोंज हुए हैं। ग्राम सभा गुजरौलिया के टोला बरईपुर में लगा ट्रांसफार्मर पोल सहित टूट कर जमीन पर गिर गया है। गांव में आपूर्ति बाधित हो गई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह ने विद्युत विभाग से उक्त पोल एवं ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द ठीक आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। तूफानी हवाओं के साथ जमकर हुई बरसात का असर फसलों पर भी पड़ा है। दलहन तिलहन के साथ गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है।
Comments
Post a Comment