संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत लेदवा चौराहे पर बीती रात ताला तोड़कर दो दुकानों में भीषण चोरी होने का मामला प्रकाश में है। घटना संज्ञान में आते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात क्षेत्र के लेदवा चौराहे पर मोहन के किराने की दुकान एवं विकास कुमार के बेकर्स की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात द्वारा करीब 78 हजार कैश समेत तमाम कीमती किराने के सामग्रियों की चोरी कर ली गई है। बताया जाता है चोर उक्त दोनों दुकानों में चोरी करने के बाद एक तीसरी दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों की नींद खुल गई। अपने को घिरता देख चोर फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मोहन एवं विकास द्वारा चोरी के घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दे दी गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिस जांच में लगी हुई है।
Comments
Post a Comment