संवाददाता उमाशंकर उपाध्याय
जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा करमहा टोला जुनरबी में मार पीट में घयाल युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में है।
बताया जाता है कि बीते रविवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मार पीट हो गई। इस घटना में जोगेंद्र उम्र करीब 30 वर्ष घयाल हो गए। जिन्हें लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले गए। और प्राथमिक इलाज के बाद देर रात में वापस घर ले आए। इसी दौरान सोमवार की भोर करीब 4 बजे जोगेंद्र की मौत हो गई। इस मामले में घटना की जानकारी होते ही थाने पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि जुनरबी में जमीनी विवाद को लेकर हुई मार पीट में घयाल जोगेंद्र गौड़ नामक युवक की मौत हो गई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मृतक के भाई बलिन्दर की तहरीर पर आरोपित संदीप सर्बजीत एवं सोनमती सहित तीन लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। अग्रिम कार्यवाही में पुलिस लगी हुई है।
Comments
Post a Comment