लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
कोल्हुई थाना क्षेत्र के बकैनियहा-धोबहवा पुल के सनिकट लक्ष्मीपुर की तरफ तेज गति से मुर्गी दाना लेकर आ रही डीसीएम ने दो मासूम को रौंदा दिया। एक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे घायल बालक को लक्ष्मीपुर सीएचसी लाते समय रास्ते में मौत हो गई।
रविवार को दोपहर कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़हरा शिवनाथ के सन्नी (5)वर्ष पुत्र कन्हई एवं कृष्णा (8)वर्ष पुत्र बबलू विश्वकर्मा अपने दुकान के लिए कचरी व विस्कुट आदि क्रय करने गए थे। दुकान का समान खरीदकर लौट रहे थे तभी सामने से मुर्गी दाना लादकर जा रही तेज गति से डीसीएम ने सामने से आ रहे दोनो मासूमों को बुरी तरह रौंद दिया।जिसमें सन्नी की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरे मासूम कृष्णा को घायलावस्था में बाइक से सीएचसी ला रहे थे जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। सीएचसी लक्ष्मीपुर में चिकित्सक डा.धीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि बालक मृतवस्था में सीएचसी में आया है।वही
दो मासूमों के मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Comments
Post a Comment