लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर में नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ गाजे बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा के साथ हुआ।जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर भैंसहवा समरधीरा चौराहा रघुनाथपुर होते हुए रोहिणी नदी के अमाहवा घाट पर पहुंच कर कलश भर कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा।यज्ञ का समापन एक मार्च को होगा। इस अवसर पर यज्ञ आयोजक पंडित गिरजेश शास्त्री प्रवचन कर्ता भागवत भूषण पण्डित चतुरानन मणि त्रिपाठी शैलेश शुक्ला ग्राम प्रधान सन्तोष कुमार उमेश यादव अरविंद यादव चन्द्रकेश यादव लोकेश विकास निक्कू रिंकू राकेश यादव दिली
प यादव रामशंकर जायसवाल सहितभारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment