लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
स्थानीय कस्बा स्थित एक मैरेज हाल में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। श्री शुक्ल ने आमजन के बीच सरकारी योजनाओं से रूबरू कराकर अपने-अपने बूथ पर अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील की।
श्री शुक्ल ने कहा कि सपा, बसपा मात्र दिखावा करती है। लेकिन मोदी व योगी सरकार सभी वर्ग का ध्यान रखते हुए सबका विकास किया है। भाजपा सरकार ही किसानों की सच्ची हितैषी है। जो किसानों के 36 हजार करोड़ कर्ज माफ व गन्ना के बकाये बिल का भुगतान कराकर किसानों का आंसू पोंछने का कार्य किया। 24 घंटे बिजली बिल, नि:शुल्क राशन वितरण, आवास आदि जन कल्याणकारी योजनाओं को बखान किया। बैठक को वरिष्ठ भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक एवं जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल ने भी संबोधित किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री चन्द्र प्रकाश मिश्र ने किया। इस दौरान किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिवसागर तिवारी, अष्टभुजा शुक्ल, मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, राकेश पाण्डेय, दुर्गा शंकर शुक्ल, विजय मद्धेशिया, भोला प्रसाद, दिनेश जायसवाल, विंध्याचल अग्रहरि, सोनू मिश्र, वीरेंद्र यादव समेत भारी तादाद में कार्यकर्ता व व्यवसायी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment